हल्द्वानी: सड़क हादसे में बीमार पति की मौत, घायल पत्नी ने दी मुखाग्नि

हल्द्वानी: सड़क हादसे में बीमार पति की मौत, घायल पत्नी ने दी मुखाग्नि

हल्द्वानी, अमृत विचार। मरीज को इलाज के लिए दिल्ली से ऋषिकेश एम्स ले जा रही एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें मरीज की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पोस्टमार्टम में गले की हड्डी से टूटने मरीज की मौत की वजह सामने आई है। रविवार को घायल पत्नी ने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मरीज को इलाज के लिए दिल्ली से ऋषिकेश एम्स ले जा रही एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें मरीज की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पोस्टमार्टम में गले की हड्डी से टूटने मरीज की मौत की वजह सामने आई है।

चित्रशिला घाट पर पति के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देतीं सुनीता।

रविवार को घायल पत्नी ने चित्रशिला घाट पर अपने पति को मुखाग्नि दी। इस दौरान एसडीएम और तहसीलदार भी मौजूद रहे। मूलरूप से बागेश्वर के रहने वाले गोपाल शर्मा यहां डहरिया धानमिल में पत्नी सुनीता व बेटियां आठ साल की अदिति व सात साल की प्रज्ञा के साथ रहते थे। गोपाल डहरिया स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में काम करते थे। बीती एक जून को वह घर से दुकान के लिए निकले थे और रास्ते में उन्हें ब्रेन हैम्रेज हो गया। परिवार बेहद गरीब था और इलाज के पैसे न होने पर उन्हें सरकार के जरिये दो लाख की मदद मिली।

बीती 25 जून को सफदरगंज दिल्ली में भर्ती गोपाल को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिये एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा था, लेकिन रुड़की के मुंडिया नारसन हाईवे में शाम करीब छह बजे एंबुलेंस का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें गोपाल की मौत हो गई और पत्नी सुनीता के सिर में गंभीर चोट आई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और सुनीता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव के अंतिम संस्कार के लिए चित्रशिला घाट लाया गया। जहां घायल पत्नी सुनीता ने अपने पति गोपाल को मुखाग्नि दी।