हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव के बाद 28 जून को होगी नगर निगम बोर्ड की बैठक, हंगामे के आसार

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव के बाद 28 जून को होगी नगर निगम बोर्ड की बैठक, हंगामे के आसार

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम में मंगलवार यानि 28 जून को बोर्ड की बैठक होगी। अनुमान जताया जा रहा है कि बैठक काफी हंगामेदार रहेगी। इसके पहले से ही आसार जताये जा चुके हैं। आचार संहिता लगने के बाद से नगर निगम में बोर्ड की बैठक नहीं हुई है। करीब आठ माह बाद बोर्ड की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम में मंगलवार यानि 28 जून को बोर्ड की बैठक होगी। अनुमान जताया जा रहा है कि बैठक काफी हंगामेदार रहेगी। इसके पहले से ही आसार जताये जा चुके हैं।

आचार संहिता लगने के बाद से नगर निगम में बोर्ड की बैठक नहीं हुई है। करीब आठ माह बाद बोर्ड की बैठक हो रही है। कांग्रेसी पार्षद पहले ही मांग कर चुके हैं कि बोर्ड बैठक की तिथि बदवाई जाये। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। साथ ही कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि नगर निगम को पार्कों का सौंदर्यीकरण छोड़कर शहर में सड़कों की हालत सही करनी चाहिये। नियमानुसार नगर निगम की बोर्ड बैठक छह माह में होना जरूरी होती है। हालांकि विधानसभा चुनाव के चलते इस बार बैठक देरी हो रही है। इधर, कांग्रेस पार्षद दल के नेता रवि जोशी ने कहा कि हम बैठक में जनता के मुद्दों को उठायेंगे। हमारी मांग है कि शहर में सड़कों की हालत को सुधारा जाना चाहिये।