Grass court : नोवाक जोकोविच ने कहा- ग्रास कोर्ट पर खेलने से विंबलडन में मेरे मौके प्रभावित नहीं होंगे

Grass court : नोवाक जोकोविच ने कहा- ग्रास कोर्ट पर खेलने से विंबलडन में मेरे मौके प्रभावित नहीं होंगे

लंदन। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का मानना है कि विंबलडन से पहले ग्रास कोर्ट पर ना खेलने से 27 जून से शुरू होने वाले ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब में उनका लगातार चौथा खिताब जीतने की संभावना कम हो जाएगी। अपने पिछले दो विंबलडन खिताबों में से प्रत्येक में सर्बियाई का …

लंदन। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का मानना है कि विंबलडन से पहले ग्रास कोर्ट पर ना खेलने से 27 जून से शुरू होने वाले ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब में उनका लगातार चौथा खिताब जीतने की संभावना कम हो जाएगी।

अपने पिछले दो विंबलडन खिताबों में से प्रत्येक में सर्बियाई का शुरुआती मैच सीजन का उनका पहला ग्रास-कोर्ट मैच था। इस साल भी 20 मेजर्स के विजेता ने विंबलडन में आने वाली ग्रास कोर्ट पर कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है, लेकिन जोकोविच पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है। उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच फ्रेंच ओपन में स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल के खिलाफ क्वार्टरफाइनल संघर्ष था। जोकोविच ने एटीपीटूर के हवाले से कहा, “मेरे पास विंबलडन की तैयारी के लिए कोई टूर्नामेंट नहीं था, लेकिन मुझे विंबलडन में बिना किसी आधिकारिक मैच और टूर्नामेंट के सफलता मिली है।”

उन्होंने आगे कहा, “वर्षो में, मुझे ग्रास वाले कोर्ट पर सफलता मिली, इसलिए विश्वास नहीं करने का कोई कारण नहीं है कि मैं इसे फिर से कर सकता हूं। वर्षो से मैंने सीखा कि (घास) सतह पर भी अधिक कुशलता से कैसे खेलना है। अपने करियर की शुरुआत में, मैं इसी सतह पर थोड़ा संघर्ष किया है।” जोकोविच ने कहा कि ग्रास कोर्ट पर जीतने का तरीका उछाल और स्किडी रिटर्न के साथ तालमेल बिठाना है। जोकोविच सात विंबलडन खिताब जीतने के अमेरिकी महान पीट सम्प्रास की बराबरी की दहलीज पर खड़े हैं और वह स्विस के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड आठ से एक खिताब पीछे है।

ये भी पढ़ें : IND W vs SL W : भारतीय महिला टीम की नजरें श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप पर

ताजा समाचार

बहराइच: ताइक्वांडो खिलाड़ी नव्या अब साई हॉस्टल लखनऊ में लेंगी प्रशिक्षण, परिजनों में खुशी की लहर
Exclusive: कांग्रेस ने सपा के साथ चुनाव अभियान को दी गति, लेकिन माकपा और भाकपा के साथ मंत्रणा अभी बाकी
प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हाई अलर्ट, जुमे की नमाज पर बढ़ाई सुरक्षा
Auraiya: गजब! पुलिसकर्मी बना हीरो! बना डाली रील पर रील, कभी थाने में तो कभी जीप के बोनट पर दिखाया स्टाइलिश अंदाज...देखें- VIDEO
सुलतानपुर: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अलर्ट है प्रशासन, सोशल मीडिया पर भी नजर
वाराणसी: मुख्तार की मौत के बाद कृष्णानंद राय के घर पर जश्न का माहौल, पत्नी अलका व बेटे पीयूष ने लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन