जनता को मूलभूत सुविधाएं मुफ्त दे सरकार: संजय सिंह

जनता को मूलभूत सुविधाएं मुफ्त दे सरकार: संजय सिंह

बस्ती। आप नेता व प्रदेश के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं सरकार को मुफ्त देनी चाहिए। वृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जाति और धर्म में जकड़ा हुआ है लेकिन आम आदमी पार्टी जाति धर्म से ऊपर उठकर सब के विकास …

बस्ती। आप नेता व प्रदेश के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं सरकार को मुफ्त देनी चाहिए। वृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जाति और धर्म में जकड़ा हुआ है लेकिन आम आदमी पार्टी जाति धर्म से ऊपर उठकर सब के विकास के लिए कार्य करेगी।

उन्होंने कहा कि नगर निकायों में लूट मची हुई है, भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा 272 चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया जहां की स्थिति बत्तर है मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं। लेकिन उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से उनका तालमेल सही नहीं है नहीं तो अब तक उन चिकित्सालयों में अच्छी व्यवस्था हो जाती भाजपा सरकार अपने आप को जनता की हितैषी बताती है लेकिन आटा, दूध ,चावल ,घी,छाछ पर टैक्स लगाकर यह साबित कर दिया है कि जनता की हितैषी नहीं है।

उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना बहुत ही घातक है यह देश विरोधी योजना है आने वाले समय में इस योजना से सैनिकों में कमी हो जायेगी। किसानों का सही समय पर गन्ने का भुगतान नही हो पाया है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है,आने वाले समय में आम आदमी पार्टी (आप) ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से डटकर मुकाबला करेगी।अरविंद केजरीवाल भारत को नंबर वन बनाना चाहते हैं अरविंद केजरीवाल की सोच है कि पूरे देश मे शिक्षा,स्वास्थ्य एवं चिकित्सा बेहतर रहे और बेरोजगारी पूरी तरह से समाप्त हो जाये।भाजपा सरकार देश को ना मजबूत करके अडानी को मजबूत करने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें:-निकाय चुनाव को लेकर ‘आप’ ने फूंका बिगुल, संजय सिंह बोले- अब कानपुर में भी चलेगी झाड़ू

ताजा समाचार

UPSC CSE 2023 Final Result: कलेक्ट्रेट के प्रधान सहायक का पुत्र पहले प्रयास में चयनित...पूरे देश में 373वीं आई रैंक
Hardoi news: बेटे की शादी के 10 दिन पहले ही बाप ने किया सुसाइड 
मुरादाबाद: श्री राम जन्मोत्सव के साथ-साथ होगा मतदान का संकल्प, शिव मंदिर पर हुई राष्ट्रीय पुजारी परिषद की बैठक
बहराइच: खेत में जाकर सीडीओ ने कटवाई गेहूं की फसल, क्रय केंद्रों पर ही किसानों से बिक्री करने की अपील
UPSC Result: अंबेडकरनगर के आकाश ने यूपीएससी में हासिल की 20वीं रैंक, बधाई देने वालों का लगा तांता
गुजरात: AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, सुनीता केजरीवाल का भी लिस्ट में नाम शामिल