गोरखपुर : महिलाओं ने खराब राशन को लेकर किया आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रदर्शन

गोरखपुर : महिलाओं ने खराब राशन को लेकर किया आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रदर्शन

गोरखपुर, अमृत विचार । मंगलवार को सहजनवां क्षेत्र के पाली विकास खंड के ग्राम मलउर उर्फ मुस्तफा बाद में गांव की महिलाओं ने खराब राशन वितरण किए जाने को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रदर्शन किया और जांच की मांग की। बता दें कि शासन द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए …

गोरखपुर, अमृत विचार । मंगलवार को सहजनवां क्षेत्र के पाली विकास खंड के ग्राम मलउर उर्फ मुस्तफा बाद में गांव की महिलाओं ने खराब राशन वितरण किए जाने को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रदर्शन किया और जांच की मांग की।

बता दें कि शासन द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर राशन के साथ रिफाइंड तेल व दाल का पैकेट वितरीत किया जाता है।गांव में मंगलवार को महिलाओं को पूरी तरह खराब रिफाइंड तेल व दाल बांटा जा रहा था। जिसे देख महिलाएं नाराज हो गईं और आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन भी किया ।

महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए राशन वितरण कार्य ठप कर दिया गया।इस दौरान गांव की अनीता सिंह, शहनाज खातून, कंचन यादव, सुमन, पार्वती, राधिका देवी, पूजा सुशीला रेनू आदि ने जिम्मेदारों पर जांच कर कार्यवाही की मांग किया।

इस सम्बंध में एसडीएम सहजनवा सुरेश कुमार राय ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है,खराब राशन व रिफाइंड तेल की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी।

यह भी पढ़ें –रामपुर : नम आंखों के बीच कर्बला में ताजिए किए सुपुर्द-ए-खाक, पूरे दिन चला मजलिस मातम का सिलसिला