गोरखपुर: पुलिस लाइन में आयोजित हुआ हाफ मैराथन

गोरखपुर: पुलिस लाइन में आयोजित हुआ हाफ मैराथन

गोरखपुर। शुक्रवार की सुबह डीआईजी रेंज व एसएसपी गोरखपुर के नेतृत्व में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत एक हाफ मैराथन का आयोजन किया गया।जिसमें प्रतिभाग करने वाले प्रथम पांच जवानों को पुरस्कृत किया गया। बता दें कि आज पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भारत की स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगाँठ के …

गोरखपुर। शुक्रवार की सुबह डीआईजी रेंज व एसएसपी गोरखपुर के नेतृत्व में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत एक हाफ मैराथन का आयोजन किया गया।जिसमें प्रतिभाग करने वाले प्रथम पांच जवानों को पुरस्कृत किया गया।

बता दें कि आज पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भारत की स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष रूप से पुलिस का हॉफ मैराथन आयोजन पुलिस लाईन गोरखपुर में किया गया। मैंराथन का मार्ग पुलिस लाइन से प्रारंभ कर रोडवेज तिराहा, विश्वविद्यालय चौराहा से मोहद्दीपुर तक और मोहद्दीपुर से वापस पुलिस लाइन गोरखपुर तक था।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण जिसमें नागरिक पुलिस के 145, 26वी वाहिनी पीएसी के 55, जीआरपी के 15, यातायात पुलिस के 45 व स्पोर्ट से 40 जवानों द्वारा इस हॉफ मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानो को पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया पुरस्कार पाने वालो का नाम निम्नवत है।

प्रथम स्थान – विनोद कुमार यादव, द्वितीय स्थान – अमित कुमार पासवान, तृतीय स्थान – माधवेश सिंह, चतुर्थ स्थान – राहुल कुमार और पंचम स्थान – सुजीत कुमार रहे।

पढ़ें-लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर 1090 चौराहे पर किया गया हाफ मैराथन का आयोजन