गोरखपुर : गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस पर मिलेगा सीएम योगी का मार्गदर्शन

गोरखपुर : गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस पर मिलेगा सीएम योगी का मार्गदर्शन

गोरखपुर, अमृत विचार। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम बालापार गोरखपुर के प्रथम स्थापना दिवस (28 अगस्त) के उपलक्ष्य में 22 अगस्त से युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति सप्तदिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। 22 अगस्त को समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा (महाराष्ट्र) …

गोरखपुर, अमृत विचार। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम बालापार गोरखपुर के प्रथम स्थापना दिवस (28 अगस्त) के उपलक्ष्य में 22 अगस्त से युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति सप्तदिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। 22 अगस्त को समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा (महाराष्ट्र) के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ल करेंगे जबकि 28 अगस्त को साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के समापन व विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

सीएम योगी इस विश्व विद्यालय के कुलाधिपति भी हैं। महायोगी गोरख नाथ विश्वविद्यालय का राष्ट्रार्पण 28 अगस्त 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। यह जानकारी देते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने बताया कि व्याख्यानमाला का उद्घाटन समारोह 22 अगस्त को अपराह्न 3 बजे से होगा। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो.उदय प्रताप सिंह के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ.अतुल वाजपेयी करेंगे। 28 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित विश्वविद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में आशीर्वचन देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ स्वयं मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें –केरल में पुलिस हिरासत में मौत के मामले में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जमानत पर रिहा