गोरखपुर: कार सवार बदमाशों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर

गोरखपुर: कार सवार बदमाशों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर

गोरखपुर। पिपराइच थानाक्षेत्र के गोपलापुर गांव में शनिवार अपराह्न कार सवार तीन बदमाशों ने एक घर मे घुसकर पति-पत्नी को पेट मे गोली मार दी। जिन्हें गम्भीरावस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जबकि घटना को अंजाम देकर भागते वक्त एक बदमाश ग्रामीणों के हाथ लग गया। जिसकी पिटाई के बाद उसे पुलिस …

गोरखपुर। पिपराइच थानाक्षेत्र के गोपलापुर गांव में शनिवार अपराह्न कार सवार तीन बदमाशों ने एक घर मे घुसकर पति-पत्नी को पेट मे गोली मार दी। जिन्हें गम्भीरावस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जबकि घटना को अंजाम देकर भागते वक्त एक बदमाश ग्रामीणों के हाथ लग गया। जिसकी पिटाई के बाद उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पिपराइच के गोपलापुर गांव निवासी रामप्रीत यादव के चार पुत्रों में सबसे छोटा प्रदीप यादव गांव के बाहर खेत में मकान बनवा कर रहता हैं। लोगों के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद एक कार से तीन लोग आए थे और घर के बरामदे में प्रदीप को बुलाकर कुछ बात कर रहे थे।

इसी दौरान कुछ कहासुनी होने पर उन्होंने प्रदीप को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब उसकी पत्नी रीतू बाहर आई तो उसे भी गोली मार दिया।गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने घटनास्थल को घेरना शुरू कर दिया। जिसे देख घबराए बदमाशों ने फायरिंग करते हुए गाड़ी लेकर भागने लगे। जिससे गांव में अपनी रिश्तेदारी में आये एक व्यक्ति राजेन्द्र का पैर कुचल दिया।इस दौरान एक बदमाश ग्रामीणों के हाथ लग गया। जिसकी शिनाख्त थाना शाहपुर के बशारतपुर निवासी सिद्धार्थ सिंह के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि प्रदीप यादव उक्त आरोपियों से पैसे उधार लिया था, जिसकी वसूली के लिए युवक कई बार उसके घर आये थे।आज भी आरोपी अपना पैसा वसूलने ही आये थे, किन्तु प्रदीप की आनाकानी पर गुस्से में गोली मार दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को अपनी हिरासत में लिया है और अन्य दो की तलाश कर रही है। गोली से घायल दम्पति का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है, जहां उनकी स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-मैनपुरी: पहले युवती की हत्या…फिर खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान युवक की भी मौत

ताजा समाचार

UP Board Result 2024: हाईस्कूल में 86.47, इंटरमीडिएट में 91.38 फीसदी परीक्षार्थी पास...कन्नौज का प्रदेश में हाईस्कूल में 23वां व इंटर का 21वां स्थान
UP Board Result 2024: फर्रुखाबाद में 12वीं में कल्पना राठौर व उपासना यादव ने यूपी में पाया नवां स्थान...जनपदा का नाम किया रोशन
अमरोहा में बोले राहुल गांधी- भाजपा ने जितना पैसा अमीरों को दिया, हम गरीबों को देंगे
UP Board: जेलों में बंद कैदियों ने बोर्ड परीक्षा में लिखी कामयाबी की इबारत, 10वीं में 89 तो 12वीं 87 कैदी हुए उत्तीर्ण
कांग्रेस ने की दिल्ली नगर निगम महापौर चुनाव में ‘AAP’ के उम्मीदवारों का समर्थन करने की घोषणा 
Kanpur: बच्चों पर डायरिया व बुखार का हमला; उर्सला में बाल रोग विभाग के अधिकांश बेड फुल, रोज भर्ती हो रहे इतने बच्चे...