गोरखपुर: गगहा हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, दोषी पर था लाखों का इनाम…

गोरखपुर: गगहा हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, दोषी पर था लाखों का इनाम…

गोरखपुर। पुलिस ने गगहा थानाक्षेत्र के भलुआंन में किशोरी को गोली मारकर हत्या करने वाले शातिर अपराधी विजय प्रजापति को मुठभेड़ में मार गिराया। हालांकि घटना के दौरान उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। गगहा में हत्या की घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। इस मामले में उसका एक …

गोरखपुर। पुलिस ने गगहा थानाक्षेत्र के भलुआंन में किशोरी को गोली मारकर हत्या करने वाले शातिर अपराधी विजय प्रजापति को मुठभेड़ में मार गिराया। हालांकि घटना के दौरान उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। गगहा में हत्या की घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। इस मामले में उसका एक साथी कुछ दिन पूर्व जेल भेजा जा चुका है। विजय पर गोरखपुर के अतिरिक्त अन्य कई स्थानों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। गोरखपुर पुलिस के मुताबिक उसके पास से एक मोटरसाइकिल,दो पिस्तौलें और हरियाणा पुलिस व सीबीआई का परिचय पत्र भी बरामद किया गया है। इन्ही परिचय पत्रों की बदौलत वह शहर के बाहर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था।

जानकारी के अनुसार गोरखपुर की गगहा पुलिस को गुरुवार देर रात विजय प्रजापति के गोबरहिया पुलिया के पास मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी शुरू की। इस दौरान वहां दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिनको रुकने का इशारा करने पर उनमें से एक ने पुलिस को देखते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपने को बचाते हुए फायरिंग किया तो उसमें एक बदमाश घायल होकर गिर गया। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया किन्तु चिकित्सकों  ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में स्थानीय लोगों के अनुसार उसकी शिनाख्त विजय प्रजापति के रूप में की गई। विजय प्रजापति पर गोरखपुर, बाराबंकी और देहरादून में हत्या समेत कई संगीन वारदात को अंजाम देने के मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें करीब लूट के दर्जन भर मुकदमे शामिल हैं। वह गोरखपुर के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी आपराधिक वारदातों में सक्रिय था।

बीते 21 अगस्त की रात गगहा क्षेत्र के भलुआंन निवासी राजीव नयन सिंह की पुत्री काजल सिंह की हत्या के बाद जिला पुलिस ने उसके ऊपर क्रमशः 25 हजार से इनाम घोषित कर एक लाख तक पहुंचाया था। इस बीच एडीजी जोन का काजल के घर दौरा करना और स्थानीय पुलिस को किसी भी शर्त पर अपराधी को पुलिस के शिकंजे में लाने के आदेश के बाद उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच व स्वाट टीमें भी बड़ी सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी। गुरुवार की देर रात पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में वह ढेर हो गया।