गोरखनाथ मंदिर हमला: यूपी ATS की टीमें 7 शहरों में कर रही छापेमारी, 40 से 45 लोगों की बनाई गई लिस्ट

गोरखनाथ मंदिर हमला: यूपी ATS की टीमें 7 शहरों में कर रही छापेमारी, 40 से 45 लोगों की बनाई गई लिस्ट

गोरखपुर। रविवार शाम गोरक्षपीठ की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर हुए हमले के आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी मुर्तजा  के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले को लेकर यूपी एटीएस की 7 टीमें कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। कानपुर, नोएडा, संभल, सहारनपुर, के साथ-साथ 7 शहरों में छापेमारी हो रही …

गोरखपुर। रविवार शाम गोरक्षपीठ की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर हुए हमले के आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी मुर्तजा  के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले को लेकर यूपी एटीएस की 7 टीमें कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। कानपुर, नोएडा, संभल, सहारनपुर, के साथ-साथ 7 शहरों में छापेमारी हो रही है। राजधानी में भी टीम सुबह काकोरी इलाके में गई थी।

1 दर्जन संदिग्ध लोगों को अलग अलग जिलों से पूछताछ के लिए उठाया गया है। जिन भी लोगों से मुर्तज़ा ने फोन पर बात की थी उनकी लिस्ट तैयार की गई है। करीब 40 से 45 लोगों की लिस्ट बनाई गई है।

जांच एजेंसियों के हाथ लगी बैंकों की डिटेल

अहमद मुर्तजा अब्बासी की चार बैंक डिटेल जांच एजेंसियों के हाथ लगी है। ICICI बैंक, प्लेटिनम फेडरल बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, ICICI बैंक के एक दूसरे खाते के साथ कुछ और खातों की भी जानकारी मिली है। अंदाजा है कि इन्हीं खातों से रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

पढ़ें-वाराणसी: मां बागेश्वरी देवी के मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगे जयकारे