Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, मिल रहा है 5 जीबी फ्री डाटा, ऐसे पाएं लाभ…

फ्री की चीजें किसे पसंद नहीं हैं और अब तो आटा से ज्यादा डाटा की मांग है। आज किसी को फ्री डाटा मिल जाए तो वह खुश हो जाता है तो यदि आप भी Airtel के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशी का मौका है। Airtel अपने ग्राहकों को फ्री में 5 जीबी डाटा मिल …

फ्री की चीजें किसे पसंद नहीं हैं और अब तो आटा से ज्यादा डाटा की मांग है। आज किसी को फ्री डाटा मिल जाए तो वह खुश हो जाता है तो यदि आप भी Airtel के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशी का मौका है। Airtel अपने ग्राहकों को फ्री में 5 जीबी डाटा मिल रहा है। Airtel का यह डाटा एयरटेल थैंक्स एप के जरिए मिलेगा। आइए जानते हैं इस डाटा को क्लेम करने का तरीका…

Airtel के इस फ्री डाटा ऑफर के बारे में सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने जानकारी दी है। Airtel का यह 5GB फ्री डाटा उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो Airtel Thanks एप को डाउनलोड करेंगे और अपने एयरटेल के नंबर से लॉगिन करेंगे। बता दें कि एयरटेल थैंक्स एप के जरिए रिचार्ज से लेकर पेमेंट तक किए जा सकते हैं।

Airtel का यह फ्री डाटा नए ग्राहकों को मिल रहा है और कुछ लोगों को कम डाटा भी मिल सकता है लेकिन अधिकतम 5GB डाटा है। 5 जीबी डाटा के लिए आपको पांच कूपन मिलेंगे जो कि 1-1 जीबी के होंगे।
यदि आप Airtel के नए ग्राहक हैं तो Airtel Thanks एप को अपने फोन में डाउनलोड करें और लॉगिन करें। अब कूपन पर सेक्शन पर क्लिक करें। वहां आपको कूपन दिखेंगे और साथ ही कूपन को एक्टिव करने का भी ऑप्शन दिखेगा।

5 जीबी फ्री डाटा यह ऑफर 90 दिनों बाद एक्सपायर हो जाएगा, ऐसे में आपको रिचार्ज के 90 दिनों के अंदर ही एक्टिव करना होगा। इसके अलावा Airtel के यूजर्स रेफरल प्रोग्राम के तहत प्रत्येक सफल रेफरल पर 100 रुपये कमा सकता है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi के नए फोन में मिलेगा iPhone 14 Pro वाला जबरदस्त फीचर