गोंडा: यूपी के दौरे पर निकले मत्स्य मंत्री, अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की चुटकी लेते हुए कहीं यह बड़ी बात

गोंडा: यूपी के दौरे पर निकले मत्स्य मंत्री, अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की चुटकी लेते हुए कहीं यह बड़ी बात

गोंडा। यूपी के मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद शुक्रवार को गोंडा पहुंचे है। जहां उन्होंने गोंडा के जिला पंचायत कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। बता दें कि मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ पीएम मत्स्य सम्पदा योजना की बैठक में समीक्षा भी की है और मंत्री संजय ने सरकार की …

गोंडा। यूपी के मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद शुक्रवार को गोंडा पहुंचे है। जहां उन्होंने गोंडा के जिला पंचायत कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। बता दें कि मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ पीएम मत्स्य सम्पदा योजना की बैठक में समीक्षा भी की है और मंत्री संजय ने सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक संजय निषाद इन दिनों यूपी के दौरे पर हैं। निषाद शुक्रवार सुबह बहराइच के जनता अधिकारियों के साथ मत विभाग की समीक्षा की तो दोपहर गोंडा के जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद देर शाम सीधे बलरामपुर जनपद के लिए निकल गए।

मत्स्य विभाग मंत्री संजय निषाद का कार्यक्रम आज,बलरामपुर,सिद्धार्थनगर के दौरे पर रहेंगे संजय निषाद,बलरामपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना पर करेंगे प्रेसवार्ता,विभागीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे मंत्री,दोपहर 1 बजे सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे संजय निषाद।

अखिलेश-राजभर पर बोले बोल

बता दें गोडा में हुई बैठक में मंत्री संजय निषाद ने एक बात चीत के दौरान कहा कि, अगर कोई देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति के खिलाफ अमर्यादित बयान देता है तो मैं मांग करता हूं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानून बनना चाहिए तभी अभद्र बयानबाजी पर रोक लगेगी।

और बात को बढ़ाते हुए अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए मंत्री बोले कि वह तो मुंगेरीलाल हैं और वे मुंगेरीलाल के सपने देखते हैं तो कोई रोक नहीं सकता। 2014 से ही अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे थे और 6-6 मंत्री बनाने की बात कर रहे थे।

बातचीत के दौरान मंत्री निषाद ने कहा- जब समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव थे तो वह असली समाजवादी पार्टी थी। अब असली समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी बन गई है क्योंकि इसमें हर जाति और धर्म के लोग हैं। वहीं संजय निषाद ने एक बार फिर राम को अपना भगवान माना और कहा कि निषाद राम के बड़े भाई थे। वह भी इनके भगवान हैं। वे जय श्री राम जय निषाद की बातों पर कायम हैं।

कांग्रेस नेता की दी गई टिप्पणी पर संजय निषाद ने निंदा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री पर टिप्पणी के खिलाफ कानून बनना चाहिए। देश के प्रथम नागरिक का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। सदन के अंदर और बाहर ऐसी टिप्पणी निंदनीय है।

पढ़ें-बहराइच में बोले योगी के मंत्री- मत्स्य संपदा के विकास में योगदान दे रही नीली क्रांति

ताजा समाचार

मुरादाबाद : प्लॉट में खड़ी दो कारों में लगी भयानक आग, टला बड़ा हादसा
Kanpur Accident: मोटरसाइकिल सवार ने युवक को मारी टक्कर...अस्पताल ले जाते समय मौत, परिजनों ने थाने में शव रखकर किया हंगामा
सीतापुर: बैलगाड़ी पर किशोर से सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
ईरान और पाकिस्तान ने आतंकवाद को मिटाने के लिए मिलाए हाथ, रईसी को दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'
Unnao: गांव में मक्खियों की भरमार, विरोध में ‘मतदान बहिष्कार’...ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म के बाहर प्रदर्शन कर की हटाए जाने की मांग
श्री हनुमान जन्मोत्सव: बड़े हनुमान मंदिर में जुटी श्रृद्धालुओं की भीड़, रात्रि में होगी विशेष आरती