गोंडा: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से आधा दर्जन घायल, एक की मौत

गोंडा: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से आधा दर्जन घायल, एक की मौत

गोंडा। रेतवागाड़ा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि परिवार के लोग मांगलिक कार्यक्रम में दावत खाने जा रहे थे। धानेपुर थाना क्षेत्र के रेतवागाड़ा खास गांव के रहने वाले मो रईश अपने पत्नी …

गोंडा। रेतवागाड़ा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि परिवार के लोग मांगलिक कार्यक्रम में दावत खाने जा रहे थे।

धानेपुर थाना क्षेत्र के रेतवागाड़ा खास गांव के रहने वाले मो रईश अपने पत्नी बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शुक्रवार की देर शाम इमलिहवा मोड़ के पास आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में दावत खाने  पैदल जा रहे थे।

बताया जाता है कि गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर गांव से कुछ दूरी पर पहुंचे थे तभी पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने अनियंत्रित होकर रौंद दिया। जिसमें सभी लोग घायल हो गए।

रईश को जिला मुख्यालय ले जा रहे थे तभी रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं इस दुर्घटना में इनकी पत्नी फातिमा,बड़ी बेटी मुस्कान ,बेटा  आमिर  व छोटी बेटी माहिरा ,छोटे भाई की पत्नी अलीमुननिशा घायल हो गई।

पढ़ें- बिजनौर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत