3 करोड़ देदो, झटपट जमानत करा दूंगा, कहने वाले के खिलाफ नवाब मलिक के बेटे ने दर्ज कराया केस

3 करोड़ देदो, झटपट जमानत करा दूंगा, कहने वाले के खिलाफ नवाब मलिक के बेटे ने दर्ज कराया केस

मुंबई। नवाब मलिक के बेटे आमिर मलिक की शिकायत पर इम्तियाज नाम के एक अज्ञात शख़्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नवाब मलिक के बेटे आमिर मलिक ने मुंबई के विनोबा भावे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। आमिर की शिकायत पर VB नगर पुलिस ने इम्तियाज नाम के एक अज्ञात शख़्स …

मुंबई। नवाब मलिक के बेटे आमिर मलिक की शिकायत पर इम्तियाज नाम के एक अज्ञात शख़्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नवाब मलिक के बेटे आमिर मलिक ने मुंबई के विनोबा भावे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। आमिर की शिकायत पर VB नगर पुलिस ने इम्तियाज नाम के एक अज्ञात शख़्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, कुर्ला में जमीन के लेन-देन में ईडी ने नवाब मलिक के खिलाफ करवाई की थी। आरोपी इम्तियाज ने इस मामले में दावा किया कि वो नवाब मलिक को जमानत दिलवाने की कोशिश करेगा और इसके लिए तीन करोड़ रुपये की मांग कर रहा था। जानकारी के अनुसार ये तीन करोड़ रुपए बिटकॉइन के रूप में मांग रहा था। इस मामले में वकील आमिर मलिक ने इम्तियाज नाम के शख्स के खिलाफ विनोबा भावे नगर पुलिस में केस दर्ज कराया है। यह फोन कॉल करने वाला दुबई से कॉल किया था ऐसा प्राथमिक जांच में सामने आया है।

ये भी पढ़ें-

असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स को लेकर चीन के दावे का सच बताए सरकार