गाजियाबाद : पान की दुकान से हथियारों की दम पर यह लूट ले गए बदमाश, खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान

गाजियाबाद : पान की दुकान से हथियारों की दम पर यह लूट ले गए बदमाश, खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान

गाजियाबाद, अमृत विचार। लूटपाट की घटनाएं तकरीबन रोज ही होती हैं लेकिन जिले में बदमाशों ने पान के दुकानदार से ऐसी चीज लूटी है जिसे सुनकर हर कोई हैरत में पड़ गया है। हथियारों के दम पर हुई इस लूटपाट से इलाके के दुकानदार दहशत में हैं। मिली जानकारी के अनुसार वैशाली सेक्टर-3 में तीन …

गाजियाबाद, अमृत विचार। लूटपाट की घटनाएं तकरीबन रोज ही होती हैं लेकिन जिले में बदमाशों ने पान के दुकानदार से ऐसी चीज लूटी है जिसे सुनकर हर कोई हैरत में पड़ गया है। हथियारों के दम पर हुई इस लूटपाट से इलाके के दुकानदार दहशत में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वैशाली सेक्टर-3 में तीन लुटेरों ने देव गुप्ता की गुप्ता स्टोर के नाम से पान की दुकान पर लूटपाट की। दूकानदार ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे पल्सर सवार तीन लुटेरे दुकान पर पहुंचे और कमर पर हथियार सटाकर मुंह दबा दिया। इस बीच दो लुटेरों ने महंगी सिगरेट की डिब्बियां और अन्य सामान एक थैले में भर लिया।

इसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई गई है। वारदात के बाद लुटेरे फरार हो गए। शोर मचाने पर लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोपहर की डेढ़ घंटे की फुटेज देखी उसमें कोई पल्सर बाइक नजर नहीं आ रही है। आसपास के लोगों ने भी वारदात को नहीं देखा। ऐसे में घटना संदिग्ध लग रही है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें –बरेली: ट्रेनों में लूटपाट करने वाला एक गिरफ्तार, तीन फरार

ताजा समाचार

Lok Sabha Elections 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच बहेड़ी में मतदान शुरू, वोटिंग के लिए घरों से निकले मतदाता
Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद में मतदान के लिए लगीं लाइनें, युवा बोले- विकास के मुद्दे पर किया वोट 
Lok Sabha Elections 2024: 102 सीटों पर मतदान जारी, वोटर्स तय करेंगे 1600 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत
Lok Sabha Election 2024 : 400 पार का संकल्प साधने को मुरादाबाद मंडल की सीटों पर जीत की चुनौती, 2019 में भाजपा का था सूपड़ा साफ
Lok Sabha Elections 2024: हल्द्वानी में मतदान केंद्रों पर रौनक, सुबह से ही दिखीं मतदाताओं की लंबी लाइनें
Lok Sabha Elections 2024: पीलीभीत में मतदान जारी, लगी लंबी कतारें...घरों से निकलने लगे मतदाता