गाजियाबाद: 10 जून को भारत बंद का पोस्टर हो रहा वायरल, UP पुलिस ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से किया संपर्क

गाजियाबाद: 10 जून को भारत बंद का पोस्टर हो रहा वायरल, UP पुलिस ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से किया संपर्क

गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर मुस्लिम ग्रुपों में एक पोस्टर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें लिखा है- ‘बतला दो गुस्ताख ए नबी को, गैरत ए मुस्लिम जिंदा है, दीन पे मर मिटने का जज्बा कल भी था और आज भी है’। इन दो लाइन के साथ नीचे लिखा है- ‘पैगंबर मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि …

गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर मुस्लिम ग्रुपों में एक पोस्टर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें लिखा है- ‘बतला दो गुस्ताख ए नबी को, गैरत ए मुस्लिम जिंदा है, दीन पे मर मिटने का जज्बा कल भी था और आज भी है’। इन दो लाइन के साथ नीचे लिखा है- ‘पैगंबर मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि व सल्लम की शान में गुस्ताखी के खिलाफ 10 जून जुमा भारत बंद’। भारत बंद होने से जुड़े इसी तरह के कई और पोस्टर वायरल हो रहे हैं।

पुलिस रहेगी मस्जिदों पर जुमे के दिन

इन वायरल पोस्टरों को लेकर उत्तर प्रदेश की खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और सुरक्षा भी बढ़ गई हैं । उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पोस्टर की सच्चाई को लेकर मुस्लिम संगठनों से संपर्क साधा गया है। हालांकि कोई भी मुस्लिम संगठन भारत बंद को लेकर स्पष्ट रूप से मना नही कर रहा है। पुलिस का कहना है कि भारत बंद जैसा ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन शुक्रवार को जुमे पर सारे  पुलिस अफसर अलर्ट रहेंगे और जुमे को प्रमुख मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्नाव जिले में सड़क किनारे इसी तरह का एक पोस्टर लगाया भी गया है।

जमीयत ने कहा- भारत बंद से हमारा कोई लेना-देना नहीं

जमीयत उलमा-ए-हिंद के कार्यकर्ता भी शामिल हो सकते हैं कुछ जगहों पर यह बात सामने आई । राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद मदनी के मीडिया प्रभारी फजलुर्रहमान से ‘दैनिक भास्कर’ ने इस पर बातचीत की। उनका कहना हैं कि जमीयत का इस भारत बंद से कोई लेना-देना नहीं है।

सीओ बोले- पोस्टर जरूर मिला, लेकिन ऐसा कुछ नहीं

मेरठ जिले के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरिवंद कुमार चौरसिया ने ‘भास्कर’ को बताया हैं कि कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर भारत बंद को लेकर सूचनाएं फैल रही हैं। हमने इस पर नायब शहर काजी, शहर काजी, सभी मस्जिद प्रमुखों और अन्य मौलानाओं से बातचीत की है। सभी ने आश्वासन दिया है कि भारत बंद जैसी कोई बात नहीं है। बुधवार रात को मेरठ के पुलिस-प्रशासन ने इस संबंध में सभी मौलानाओं के साथ एक बड़ी बैठक भी की थी।

पढ़ें- महाराष्ट्र : मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने नुपुर शर्मा के खिलाफ पुलिस दी शिकायत