गाजियाबाद: बेटी की शादी को IAS पिता ने FIR में बताया- लव ज‍िहाद, मिला ये चौकाने वाला जवाब

गाजियाबाद: बेटी की शादी को IAS पिता ने FIR में बताया- लव ज‍िहाद, मिला ये चौकाने वाला जवाब

गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में एक अनोखा मामला सामना आया है। जहां आईएएस पिता ने अपनी बेटी की शादी पर सवाल उठाते हुये इस लव जिहाद करारा दिया है। आईएएस पिता के मुताबिक, मुस्‍लिम लड़के ने शादी करके उनकी बेटी को लव ज‍िहाद का शिकार बनाया है। वहीं अब …

गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में एक अनोखा मामला सामना आया है। जहां आईएएस पिता ने अपनी बेटी की शादी पर सवाल उठाते हुये इस लव जिहाद करारा दिया है। आईएएस पिता के मुताबिक, मुस्‍लिम लड़के ने शादी करके उनकी बेटी को लव ज‍िहाद का शिकार बनाया है। वहीं अब इसी मामले में आईएएस अधिकारी की बेटी ने पिता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह सब झूठे आरोप हैं। उसने अपनी शादी को पूरी तरह वैध करार दिया है।

बता दें कि केंद्र सरकार के एक अनुसचिव ने अपनी इकलौती बेटी को लव जिहाद का शिकार होने की आशंका जताई थी। गैर हिंदू युवक पर बेटी से धोखाधड़ी कर शादी करने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मुकदमे में दिल्ली के खन्ना मार्केट के आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और गाजियाबाद के छोटी बजरिया स्थित वैदिक हिंदू सभा को भी आरोपित बनाया गया है।

ट्रस्‍ट और सभा की ओर से उनकी बेटी और आरोपित युवक की शादी का प्रमाण-पत्र जारी किया गया है। अब इसी मामले में बेटी ने अपने आईएएस पिता के सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। बेटी ने अपने माता-पिता पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पति डॉ. अब्दुल रहमान व अपने बच्चे के साथ रहना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें:-आगरा: लव जिहाद का मामला आया सामने, कोर्ट में खुलकर बोली युवती- मैं बालिग हूं और….