30 जून तक हर हाल में करवा लें आधार-पैन लिंक और डीमैट अकाउंट की KYC कराने जैसे ये कुछ काम…

30 जून तक हर हाल में करवा लें आधार-पैन लिंक और डीमैट अकाउंट की KYC कराने जैसे ये कुछ काम…

नई दिल्ली। अगर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है तो 30 जून आखिरी तारीख है। 30 जून तक अगर आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नहीं करवाया जाता है तो ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। जुलाई के महीने से आधार को पैन से लिंक करवाने पर 1000 …

नई दिल्ली। अगर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है तो 30 जून आखिरी तारीख है। 30 जून तक अगर आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नहीं करवाया जाता है तो ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। जुलाई के महीने से आधार को पैन से लिंक करवाने पर 1000 रुपये जुर्माना देना होगा।

रसोई गैस की कीमत
रसोई गैस घर की काफी अहम चीज मानी जाती है। इसकी कीमतों में बढ़ोतरी से पूरे घर का बजट गड़बड़ा सकता है। वहीं माना जा रहा है कि 1 जुलाई से एलपीजी गैस की कीमतों में इजाफा हो सकता है। दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत तय की जाती है। जिससे गैस की कीमतों पर काफी असर पड़ता है। वहीं ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गैस की कीमतों में इजाफा हो सकता है।

Demat Account की KYC
अगर आप शेयर खरीदते और बेचते हैं तो आपका डीमैट अकाउंट जरूर होगा। डीमैट अकाउंट धारकों को अब 30 जून तक अपने ट्रेडिंग अकाउंट की KYC करवाना जरूरी है। वहीं अकाउंट की KYC नहीं करवाने पर खाता स्थाई रूप से भी बंद हो सकता है। अगर खाता स्थाई रूप से बंद हो जाता है तो उस खाते से शेयरों की खरीद और बिक्री नहीं हो सकेगी।

प्रॉपर्टी पर टैक्स छूट
प्रॉपर्टी पर टैक्स छूट की स्कीम केवल दिल्ली के लोगों के लिए ह। इसके तहत 30 जून तक दिल्ली के लोग अगर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करते हैं तो उन्हें 15% की छूट मिलेगी। हालांकि 1 जुलाई से लोगों को ये डिस्काउंट नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें- नई हीरो पैशन XTEC हुई लॉन्च, बाइक के मीटर पर कॉल, SMS अलर्ट की सुविधा, जानें और भी खास फीचर