जेवर एयरपोर्ट से चुनावी सफलता की उड़ान भरने की तैयारी में भाजपा

जेवर (गौतमबुद्ध नगर)। भाजपा ने उत्तर भारत की आर्थिक प्रगति के इंजन के रूप में देखे जा रहे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी विकास के नाम पर सफलता की उड़ान भरने की तैयारी कर ली है। …

जेवर (गौतमबुद्ध नगर)। भाजपा ने उत्तर भारत की आर्थिक प्रगति के इंजन के रूप में देखे जा रहे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी विकास के नाम पर सफलता की उड़ान भरने की तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को यहां एशिया के सबसे बड़े ‘नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ (एनआईए) की आधारशिला रखेंगे।

भाजपा उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिये इस हवाई अड्डे को ‘विकास के गेटवे’ के रूप में पेश कर रही है। हवाई अड्डे के पहले चरण का काम शिलान्यास के 1095 दिनों में पूरा करके सरकार ने 29 सितंबर 2024 को यहां से विमान सेवाओं का परिचालन आरंभ करने का लक्ष्य तय किया है।

पढ़ें: पराली जलाने वालों को झांसी प्रशासन कड़ी समझाइश देने की तैयारी में

हाई प्रोफाइल शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम आदि मौजूद रहेंगे।

इस मौके पर केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार के विकास कार्यों की झांकी पेश करने के लिये एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया गया है। इसी तरह से देखा जाए तो साफ है कि सड़क, हवाई अड्डा, डिफेंस कॉरिडोर, संस्कृति, इतिहास और ऐतिहासिक नायक नायिकाओं, हर बात को चुनावी औजार के रूप में बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: पराली जलाने वालों को झांसी प्रशासन कड़ी समझाइश देने की तैयारी में