गौतम बुद्ध नगर: बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने का झांसा देकर NTPC के रिटायर्ड AJM से की करोड़ो की ठगी

गौतम बुद्ध नगर: बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने का झांसा देकर NTPC के रिटायर्ड AJM से की करोड़ो की ठगी

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया हैं जहां बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने का झांसा देकर एनटीपीसी के रिटायर्ड असिस्टेंट जनरल मैनेजर से 1 साल में एक करोड़ 62 लाख रुपये की ठगी करी गई हैं। नोएडा में साइबर ठगी का मामला आयदिन सुनने को मिलता हैं ऐसे …

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया हैं जहां बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने का झांसा देकर एनटीपीसी के रिटायर्ड असिस्टेंट जनरल मैनेजर से 1 साल में एक करोड़ 62 लाख रुपये की ठगी करी गई हैं। नोएडा में साइबर ठगी का मामला आयदिन सुनने को मिलता हैं ऐसे ही एक मामला सामने आया है जहां एनटीपीसी के रिटायर्ड असिस्टेंट जनरल मैनेजर से सिक्यॉरिटी फीस, सेस, बैंक चार्ज, सर्विस चार्ज, जीएसटी सहित अलग अगल बहानों से अपने खाते में रुपये ट्रांसफर करवाए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने सेक्टर 113 थाने में दिया है।

आपको बतादें कि मामला सेक्टर 113 थाना प्रभारी शरद कांत शर्मा ने बताया कि एनटीपीसी में असिस्टेंट जनरल मैनेजर रह चुके सेक्टर 75 निवासी सुदामा प्रसाद कुशवाहा ने रविवार को थाने में शिकायत दी। उन्होंने बताया 1 साल पहले एक महिला ने कॉल कर खुद को बैंक का कर्मचारी बताया था। उसने उनकी बैंक की बंद पड़ी दो पुरानी पॉलिसी के बारे में बताया। आगे पीड़ित ने कहा कि मैंने कुछ वर्ष पहले पॉलिसी ली थी, लेकिन उसकी सारी किश्त नहीं भरा था।

महिला ने पॉलिसी रिन्यू कराने के बाद पुरानी किश्तों को ब्याज सहित वापस कराने के बारे में भी बताया। जिसके बाद उन्हें कुछ प्रक्रिया फॉलो करने के लिए कहा गया। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें एक फॉर्म भेजा जिसमें उन्हें अपनी पूरी डिटेल भरकर और साथ में 20 हजार फीस देने के लिए कहा।

आगे बताते हुए कहा कि 1 साल से 1 दर्जन से अधिक फॉर्म भरवा लिए। ऐसे कर के 1 करोड़ 62 लाख रूपये ले लिए। पीड़ित ने बताया वह जब भी आरोपियों से इतने चार्ज के बारे में पूछते तो वह लोग उन्हें सारे पैसे ब्याज के साथ उन्हें रिफंड देने की बात कर देते थे। इतना पैसे देने के बाद वह आरोपियों से अपने रुपये जब वापस मांगने लगे तो वे लोग अपना फोन बंद कर दिए।

इस घटना को लेकर थाना प्रभारी ने बताया पीड़ित एजीएम की दी गई शिकायत को दर्ज कर लिया गया है। मामले को जांच के लिए साइबर सेल के पास भेज दिया गया है। साइबर सेल की एक टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द गिरफ्त में आते ही सख्त कारवाई होगी।

पढ़ें-बरेली: सेना अस्पताल के डॉक्टर व सिपाही से साइबर ठगी

ताजा समाचार

बरेली: मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा दावा.. देश की 87 प्रतिशत जनता मोदी को फिर से PM बनाने का बनाया मन
बदायूं: भाजपा विधायक के साथ फोटो वायरल, युवक बोला मैं सपा का था, हूं और रहूंगा...फेसबुक पर निकाली भड़ास
प्रतिकार यात्रा मामले में अजय राय के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर रोक: हाईकोर्ट
बरेली: झूठा मुकदमा लगाकर रंगदारी की मांग, पीड़ित का आरोप- जान से मारने की दी धमकी.. पुलिस भी चुप
बाराबंकी: जय हो, जय हो तुम्हारी बजरंग बली लेके शिव रूप..,धूमधाम से मनी हनुमान जयंती, खूब चढ़े लड्डू
Bareilly News: एक तीर से दो शिकार...मौलाना तौकीर रजा का इंडिया गठबंधन को समर्थन, मगर सपा को नहीं