गौतम बुद्ध नगर: नोएडा पुलिस ने ‘गालीबाज’ नेता श्रीकांत त्यागी को मेरठ से किया गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर: नोएडा पुलिस ने ‘गालीबाज’ नेता श्रीकांत त्यागी को मेरठ से किया गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला से अभद्रता करने के मामले में श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से तीन अन्य लोगों के साथ मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बताया गया है कि श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस अपने साथ …

गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला से अभद्रता करने के मामले में श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से तीन अन्य लोगों के साथ मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बताया गया है कि श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस अपने साथ ले गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी श्रीकांत त्यागी लगातार पत्नी और अपने वकील से मोबाइल फ़ोन पर बात करने की कोशिश कर रहा था। मोबाइल लोकेशन से ही पुलिस उस तक पहुंच सकी और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आज उसकी पत्नी को दोबारा हिरासत में लिया था। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को भी श्रीकांत त्यागी की पत्नी को हिरासत में लेकर 24 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी। उल्लेखनीय है कि नोएडा पुलिस त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करके उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

उसकी तलाश में नोएडा पुलिस की आठ टीमें बनायी और तीन राज्यों में उसकी तलाश में लगी थीं। सोमवार को नोएडा की एक आवासीय सोसायटी में स्थित उसके घर पर अवैध निर्माण को तोड़ा गया था। साथ ही आरोपी पर दबाव बनाने के लिए भंगेल में उसकी दुकानों पर जीएसटी टीम ने भी छापेमारी भी की थी।

एसटीएफ कर रही लगातार छापेमारी

आपको बता दें श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है। मामले को लेकर माना जा रहा है कि एसटीएफ के कई दस्ते उसकी तलाश कर रहे हैं। वहीं नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने उसपर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर 12 एसटीएफ टीमों समेत अन्य पुलिस की टीमें उसकी तलाशी के लिए यूपी से उत्तराखंड तक छापेमारी कर रही है। इस मामले में यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का भी बयान सामने आया है। मगर अभी तक श्रीकांत त्यागी का कोई पता नहीं लग पाया है तालाश जारी है।

उन्होंने कहा है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई की गई हैं। इंटेलिजेंस विभाग की टीमें भी पूरा सहयोग कर रही है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में सख्त रुख दिखाया है। उन्होंने श्रीकांत त्यागी मामले में गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने मामले की विस्तृत जांच के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें-श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, सरेंडर की अर्जी पर 10 अगस्त की तारीख मिली, तलाश में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हाई अलर्ट, जुमे की नमाज पर बढ़ाई सुरक्षा
Auraiya: गजब! पुलिसकर्मी बना हीरो! बना डाली रील पर रील, कभी थाने में तो कभी जीप के बोनट पर दिखाया स्टाइलिश अंदाज...देखें- VIDEO
सुलतानपुर: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अलर्ट है प्रशासन, सोशल मीडिया पर भी नजर
वाराणसी: मुख्तार की मौत के बाद कृष्णानंद राय के घर पर जश्न का माहौल, पत्नी अलका व बेटे पीयूष ने लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन
नवरात्रि उपवास के दौरान इन कार्यों को करें, माता की होगी कृपा
लखीमपुर खीरी: साखू की लकड़ी से भरी पिकअप बरामद, दो गिरफ्तार...तीन फरार