छत्तीसगढ़ में जुए और सट्टेबाजी पर कसी जाएगी नकेल, सीएम भूपेश बघेल ने डीजीपी को दिए कड़े निर्देश

छत्तीसगढ़ में जुए और सट्टेबाजी पर कसी जाएगी नकेल, सीएम भूपेश बघेल ने डीजीपी को दिए कड़े निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजों पर नकेल कसने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीजीपी अशोक जुनेजा को जुए और सट्टेबाजी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है। सरकारी अधिकारी की माने तो जल्द ही राज्य में ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजों पर पूरी तरह नकेल कसी जाएगी। बता …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजों पर नकेल कसने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीजीपी अशोक जुनेजा को जुए और सट्टेबाजी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है। सरकारी अधिकारी की माने तो जल्द ही राज्य में ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजों पर पूरी तरह नकेल कसी जाएगी। बता दें कि देश में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में जुआरी और सटोरिये एक्टिव हैं। ये नवयुवकों को जुआ और सट्टेबाजी की दलदल में फंसा रहे हैं। जिनके खिलाफ राज्य की भूपेश बघेल सरकर ने कड़े नियम बनाकर इनकी कमर तोड़ने के निर्देश दिए हैं।

सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रही है। जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि कानूनी प्रावधानों की कमी, ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ स्पष्ट कार्रवाई न होने की वजह से आरोपियों पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए डीजीपी को आवश्यक कानूनी प्रावधानों और प्रक्रियाओं का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिए गए हैं। ताकि ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें- बेटियों की सुरक्षा के लिए शुरू होगा ’हमर बेटी-हमर मान’ अभियान, CM भूपेश ने दी जानकारी