गदरपुर: दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों की नगदी व जेवर चुराये

गदरपुर: दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों की नगदी व जेवर चुराये

गदरपुर, अमृत विचार। एक घर से अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े अलमारी के ताले तोड़ लाखों रुपये की नगदी और सोने चांदी के जेवरात चुरा लिये। दिनदहाड़े चोरी होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरु कर दी। वार्ड नंबर पांच वसुंधरा …

गदरपुर, अमृत विचार। एक घर से अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े अलमारी के ताले तोड़ लाखों रुपये की नगदी और सोने चांदी के जेवरात चुरा लिये। दिनदहाड़े चोरी होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरु कर दी।

वार्ड नंबर पांच वसुंधरा कॉलोनी स्थित सुमित बठला पुत्र स्व. चन्द्रमोहन बठला अपनी मां कमलेश बठला और पत्नी संगीता बठला के साथ किराये के मकान में रहते हैं। बुधवार को सुमित रोजमर्रा की तरह गुलरभोज रोड स्थित अपनी कन्फेक्शनरी की दुकान पर चला गया। दोपहर करीब 12 बजे कमलेश गोपाल नगर स्थित मंदिर के दर्शनों के लिए घर से निकली और संगीता बठला मेन गेट पर ताला लगाकर आवास विकास स्थित अपने मायके चली गई। करीब चार बजे सुमित किसी कार्य से घर आया और मेन गेट का ताला खोलकर घर के अंदर गया तो उसके होश उड़ गये। अंदर दोनों कमरों में सामान बिखरा पड़ा था।

अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे। सुमित ने तुरंत अपनी पत्नी संगीता को घर बुलाया और आसपास के लोगों को घर में चोरी होने से अवगत कराया। चोरों ने दो अलमारियों के ताले तोड़कर उसमें रखी करीब ढाई लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात (अंगूठी, गले का सेट, कान के टॉप्स एवं पायल) चोरी कर फरार हो गये।

सभासद परमजीत सिंह, सतीश मिड्ढा बृजेश चौधरी सहित तमाम लोग मौके पर पहुंच गये। राकेश भुड्डी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसआई गौरव जोशी पुलिस फोर्स एवं चीता मोबाइल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी हासिल की। सुमित ने बताया कि उसने दो माह पूर्व अपनी दुकान बेचीं थी जिसमें से कुछ पैसा उसने बैंक में जमा करा दिया था और कुछ पैसा घर में रखा था। वहीं थानाध्यक्ष विजेन्द्र शाह ने बताया कि टीम लगा दी है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।