बिजनौर: आढ़त व्यापारी को लूटने वाले चार गिरफ्तार, रुपए व तमंच मिला

बिजनौर: आढ़त व्यापारी को लूटने वाले चार गिरफ्तार, रुपए व तमंच मिला

बिजनौर, अमृत विचार। तीन दिन पूर्व कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत आढ़त व्यापारी राजीव अग्रवाल से हुई लूट मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 लाख 20 हजार रुपए, लैपटॉप बरामद हुए हैं। सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर को आढ़त …

बिजनौर, अमृत विचार। तीन दिन पूर्व कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत आढ़त व्यापारी राजीव अग्रवाल से हुई लूट मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 लाख 20 हजार रुपए, लैपटॉप बरामद हुए हैं। सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर को आढ़त व्यापारी राजीव अग्रवाल अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे।

तभी सिविल लाइन स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उनके सिर पर हमला कर 2 लाख 40 हजार रुपए व लैपटॉप, 2 पेन ड्राइव व दुकान के कागजात लूटकर फरार हो गए थे। राजीव के बेटे की तहरीर के आधार पर कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित की गई थी। स्वाट टीम व कोतवाली शहर पुलिस ने सोमवार को काली मंदिर चौराहे से लूट की योजना बनाते हुए चारो बदमाश मौसम उर्फ मोहसीन, दीपक, मलखान व प्रवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

उनके पास से लूट के 1 लाख 20 हजार रुपए, लैपटाप, चार्जर, पैन ड्राइव, 4 अवैध तमंचे 315 बोर, 08 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 2 बाइक बरामद की है। आरोपियों ने बताया कि हमारा साथी मलखान आढ़ती व्यापारी राजीव की दुकान पर काफी समय पहले नौकरी करता था। उसका किसी बात को लेकर व्यापारी से विवाद हो गया था। इसके बाद व्यापारी ने मलखान को नौकरी से निकाल दिया गया था, जिससे मलखान व्यापारी से रंजिश रखने लगा था।

इसी रंजिश के कारण मलखान ने हमें व्यापारी की दुकान पर होने वाली आमदनी के बारे में बताया था कि व्यापारी अपने साथ रोजाना काफी पैसों का लेन-देन करता है और नगदी लेकर अपने घर जाता है। यदि हम सब मिलकर व्यापारी राजीव के साथ लूट करेंगे तो हमें बहुत पैसे मिल जाएंगे। इसी योजना के तहत अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की थी। पुलिस से चारों आरोपियों को जेल भेज दिया।

पकड़े वाली टीम में स्वाट टीम निरीक्षक नरेश कुमार, उपनिरीक्षक जर्रार हुसैन, मुख्य आरक्षी राजकुमार नागर, कांस्टेबल मो. खालिद, मोहित शर्मा, अरुण कुमार व थाना कोतवाली शहर निरीक्षक राधेश्याम, उप निरीक्षक योगेश कुमार,पुष्पेन्द्र सिंह,कांस्टेबल हरेन्द्रमलिक, शिव कुमार, सन्नीराज, कुशलपाल आदि शामिल रहे। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने आरोपियों को पकड़ने टीम के उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार रुपए देने की घोषणा की।

ताजा समाचार

Route Diversion In Kanpur: गंगा मेला पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, यहां चेक करे- अपना रूट
Kanpur: ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से कोर्ट से फरार गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार, कंट्रीमेड पिस्टल और कारतूस बरामद
लखनऊ: सड़क पर खड़े मैजिक का अचानक खुला गेट, पीछे से आ रहे बाइक सवार दरवाजे से टकराए, एक की मौत, एक गंभीर
हल्द्वानी: जनता बेवकूफ नहीं है...जो उसे भाजपा के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा मालूम नहीं- कांग्रेस
UP: ATS ने Kanpur Central से चार रोहिंग्या को किया गिरफ्तार…असम से ट्रेन से जा रहे थे दिल्ली, ये दस्तावेज हुए बरामद
Unnao: आवास विकास ओवरब्रिज न बनने से लगा रहता जाम… दिल्ली सहित अन्य राज्यों के वाहन करते पश्चिमी बंगाल तक आवागमन