पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने किया बड़ा ऐलान, बलिया से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने किया बड़ा ऐलान, बलिया से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

लखनऊ। खादी पहन चुके पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर अब खादी पहनने के फिराक में हैं। ठाकुर ने रविवार को बलिया से लोकसभा चुनाव-2024 लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वे नवगठित राजनीतिक दल ‘अधिकार सेना’ की ओर से चुनाव लड़ेंगे। अमिताभ ने शनिवार को ही अधिकार सेना के गठन की घोषणा की थी। …

लखनऊ। खादी पहन चुके पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर अब खादी पहनने के फिराक में हैं। ठाकुर ने रविवार को बलिया से लोकसभा चुनाव-2024 लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वे नवगठित राजनीतिक दल ‘अधिकार सेना’ की ओर से चुनाव लड़ेंगे। अमिताभ ने शनिवार को ही अधिकार सेना के गठन की घोषणा की थी।

अमिताभ ठाकुर मूल रूप से बिहार के निवासी हैं। सन 2000 और 2006 में वे बलिया में बतौर पुलिस अधीक्षक सेवा दे चुके हैं। उन्हें जेल भी जाना पड़ा। पिछले साल मार्च में उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई थी। भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार बोलते रहे अमिताभ ठाकुर के चुनाव लड़ने की खबरें काफी दिनों से आती रही हैं। आखिरकार रविवार को पूर्व आईपीएस ठाकुर ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।

उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से अपनी नवगठित अधिकार सेना पार्टी से लड़ने का संकेत दिया। वीडियो में कहा कि बलिया लोकसभा क्षेत्र को उन्होंने इसीलिए चुना है कि बागी बलिया के नाम से विख्यात यह वीरों की भूमि है। समाजवाद के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का नाम लेते हुए कहा कि शुरू से ही बलिया परिवर्तन की भूमि मानी गई है।

यह भी पढ़ें:-लोकसभा चुनाव 2024: बलिया संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर