Flight Emergency Landing: कोयंबटूर में फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Flight Emergency Landing: कोयंबटूर में फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

नई दिल्ली। एयरलाइंस के एक विमान में तकनीकि खराबी आने से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। जहां विमानन कंपनी ‘गो फर्स्ट’ के एक विमान को गलत ‘स्मोक अलार्म’ (धुआं संबंधी चेतावनी) के कारण शुक्रवार को उड़ान के बीच कोयंबटूर हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु …

नई दिल्ली। एयरलाइंस के एक विमान में तकनीकि खराबी आने से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। जहां विमानन कंपनी ‘गो फर्स्ट’ के एक विमान को गलत ‘स्मोक अलार्म’ (धुआं संबंधी चेतावनी) के कारण शुक्रवार को उड़ान के बीच कोयंबटूर हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु से माले जा रहे इस विमान में 92 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि विमान के दोनों इंजन कथित रूप से गर्म हो गए थे, इसलिए ‘स्मोक अलार्म’ सक्रिय हो गया।

उन्होंने बताया कि इंजीनियरों ने इंजनों की पड़ताल करने के बाद बताया कि अलार्म में कुछ गड़बड़ी थी और विमान उड़ान भरने के लिए बिलकुल सही स्थिति में है। सूत्रों ने बताया कि पड़ताल के बाद विमान अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया।

घटना के बारे में सवाल करने पर ‘गो फर्स्ट’ के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘गो फर्स्ट की इंजीनियरिंग टीम मामले की पड़ताल कर रही है, इसका समाधान किया जा रहा है।’’

बता दें कि पिछले महीने, विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले एक महीने के दौरान कई तकनीकी खराबी की घटनाओं की रिपोर्ट के बाद भारतीय वाहकों के प्रमुखों के साथ बैठक की। मंत्री सिंधिया ने प्रत्येक एयरलाइन से कहा कि वे सभी आवश्यक कदम उठाएं जो सुरक्षा निरीक्षण को तेज करने के लिए आवश्यक हैं।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: चंद्रशेखर बवनकुले बने महाराष्ट्र BJP के अध्यक्ष, शेलार को मिली ये जिम्मेदारी