अब वेनेजुएला तक पहुंचा मंकीपॉक्स, सामने आया पहला केस

अब वेनेजुएला तक पहुंचा मंकीपॉक्स, सामने आया पहला केस

ब्यूनस आयर्स। वेनेजुएला में मंकीपॉक्स वायरस का पहला मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने रविवार को कहा कि संक्रमित मरीज को आइसोलेट कर दिया गया है। वह हाल ही में मैड्रिड से लौटा था और बार्सेलोना में मंकीपॉक्स से संक्रमित दो लोगों के संपर्क में आया था। …

ब्यूनस आयर्स। वेनेजुएला में मंकीपॉक्स वायरस का पहला मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने रविवार को कहा कि संक्रमित मरीज को आइसोलेट कर दिया गया है। वह हाल ही में मैड्रिड से लौटा था और बार्सेलोना में मंकीपॉक्स से संक्रमित दो लोगों के संपर्क में आया था।

मरीज की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि इसी हफ्ते की शुरुआत में ब्राजील में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था। यहां 41 साल के एक आदमी ने स्पेन से हाल ही में अपनी वापसी की थी, जिसमें मंकीपॉक्स के वायरस के होने का पता लगा था।

ये भी पढ़ें:-Ranji Trophy 2022 : उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी सेमीफाइनल में मुंबई का पलड़ा भारी

ताजा समाचार