फिरोजाबाद: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई जुमे की नमाज

फिरोजाबाद: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई जुमे की नमाज

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शुक्रवार को जुमे की नमाज जिला प्रशासन के कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी। शुक्रवार को सुबह से ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ सभी मस्जिदों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहे। सभी तरह की गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी …

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शुक्रवार को जुमे की नमाज जिला प्रशासन के कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी। शुक्रवार को सुबह से ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ सभी मस्जिदों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहे। सभी तरह की गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाती रही।

जिले में शांतिपूर्ण माहौल में जुमे की नमाज दोपहर दो बजे संपन्न हो गई। इस बीच पुलिस ने बताया कि केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सार्वजनिक संपत्ति के साथ तोड़फोड़ करने वाले 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में शुक्रवार तक कुल 16 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। फिरोजाबाद मे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर सरकारी बसों में तोड़फोड़ करने वाले चार और युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

फिरोजाबाद जनपद के थाना मटसेना क्षेत्र के तहत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर विगत 17 जून को कुछ युवकों द्वारा अग्निपथ की योजना के विरोध के नाम पर सरकारी बसों में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर उपद्रव मचाया था। शुक्रवार को जेल भेजे गये लोगों में श्याम सुंदर, प्रशांत, धनंजय और टीटू शामिल हैं। इन्हें थाना प्रभारी सजूल पांडे ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले में अभी कुछ अन्य की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई जुमे की नमाज, पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट