सिगरेट की चिंगारी से होटल में लगी आग, एसी में हुआ धमाका

सिगरेट की चिंगारी से होटल में लगी आग, एसी में हुआ धमाका

लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार के वरदान खण्ड स्थित लीफ होटल में रविवार दोपहर गैलरी में रखे गद्दों में आग लग गई। आग की चपेट में आकर तेज धमाके के साथ एसी दग गया, खिड़की व दरवाजों में लगे शीशे फूट गए। होटल में आग लगने से हड़कम्प मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही देर …

लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार के वरदान खण्ड स्थित लीफ होटल में रविवार दोपहर गैलरी में रखे गद्दों में आग लग गई। आग की चपेट में आकर तेज धमाके के साथ एसी दग गया, खिड़की व दरवाजों में लगे शीशे फूट गए। होटल में आग लगने से हड़कम्प मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही देर में पूरे होटल परिसर में धुआं फैल गया। जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी।

एक दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ी घटना होने से टल गई। गोमतीनगर विस्तार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि लीफ होटल के संचालक नितेश कुशवाहा ने दोपहर करीब दो बजे आग लगने की सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: 300 से ज्यादा NHM कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी, सिर्फ आश्वासन देकर चले गए मुख्यमंत्री

फस्ट फ्लोर स्थित किचन व कमरे के बीच बनी गैलरी में रखे गद्दों में आग लगी थी। जिससे वहां रखे फर्नीचर और एसी तक आग पहुंच गई। आग की तपिश से होटल में लगे कांच के खिड़की और गेट टूट गए। एहतियात के तौर पर होटल खाली करा लिया गया। दमकल की एक गाड़ी ने आग को बुझा लिया। प्रारंभिक जांच में गद्दों पर जलती सिगरेट डालने से आग लगने की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें:-CDS जनरल बिपिन रावत की शहादत के बहाने कांग्रेस को घेर गए मुख्यमंत्री धामी, बोले- देश शोक में था और जश्न मना रहे थे कांग्रेसी