मां विंध्यवासिनी देवी के गर्भगृह के पास लगी आग, मची अफरा-तफरी

मां विंध्यवासिनी देवी के गर्भगृह  के पास लगी आग, मची अफरा-तफरी

मिर्जापुर।  जिले के प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पर चल रहे नवरात्र मेले में आज अपराह्न करीब तीन बजे मां विंध्यवासिनी देवी के गर्भगृह के पास स्थित काली मां के मंदिर में अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मंदिर परिसर के जोनल मजिस्ट्रेट संजय कुमार शर्मा ने बताया कि विंध्यवासिनी देवी के गर्भगृह के …

मिर्जापुर।  जिले के प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पर चल रहे नवरात्र मेले में आज अपराह्न करीब तीन बजे मां विंध्यवासिनी देवी के गर्भगृह के पास स्थित काली मां के मंदिर में अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

मंदिर परिसर के जोनल मजिस्ट्रेट संजय कुमार शर्मा ने बताया कि विंध्यवासिनी देवी के गर्भगृह के पास लधु त्रिकोण के रूप में मां काली के मंदिर में करीब तीन बजे अचानक धुआं उठने लगा, जिससे झांकी दर्शन के लिए मौजूद श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने बताया कि मंदिर सुरक्षा में तैनात जवानों ने तत्काल मंदिर खाली कर दर्शन पूजन रोक दिया। दमकल कर्मियों ने शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया। आग लगने की सूचना पर तत्काल बिजली बंद कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्टसर्किट से आग लगी।

इस बीच घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक एवं मंदिर के पुरोहित रत्नाकर मिश्र सभी कार्यक्रम छोड़कर तत्काल मंदिर पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत कर घटना की पुनरावृति न होने पाए इस विषय में सुझाव भी दिए।