बरेली: आईटीआर दाखिल करना होगा आसान, डाकघर में मिलेगी सुविधा

बरेली: आईटीआर दाखिल करना होगा आसान, डाकघर में मिलेगी सुविधा

बरेली, अमृत विचार। अधिकांश लोग आयकर रिटर्न भरने के लिए कर विशेषज्ञ या सीए की मदद लेते हैं। अब उनको भागदौड़ नहीं करनी होगी। वह नजदीकी डाकघर में भी रिर्टन भर सकेंगे। भारतीय डाक विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए यह नई सेवा शुरू की है। विभाग अपने सीएससी काउंटरों पर आयकर रिटर्न भरने …

बरेली, अमृत विचार। अधिकांश लोग आयकर रिटर्न भरने के लिए कर विशेषज्ञ या सीए की मदद लेते हैं। अब उनको भागदौड़ नहीं करनी होगी। वह नजदीकी डाकघर में भी रिर्टन भर सकेंगे। भारतीय डाक विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए यह नई सेवा शुरू की है। विभाग अपने सीएससी काउंटरों पर आयकर रिटर्न भरने का विकल्प दे रहा है, जो जिले भर के हजारों वेतन भोगी करदाताओं के लिए अच्छी खबर है।

बता दें डाकघर के सीएससी काउंटर नागरिकों के लिए डाक, बैंकिंग और बीमा सेवाओं जैसी कई वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सिंगल रिच प्वाइंट (एकल बिंदु स्रोत) के रूप में काम करते हैं। इसके साथ ही लोग सीएससी काउंटरों के माध्यम से कई अन्य सरकारी लाभ और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अफसरों का कहना है आयकर रिटर्न भरने की नई सुविधा शुरू होने से अब छोटे कस्बे और गांव में रहने वालों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि यहां सीए या कर विशेषज्ञों की मदद आसानी से नहीं मिल पाती। बहुत सारे लोग खुद भी ऑनलाइन रिर्टन भर लेते हैं लेकिन उसमें टैक्स से जुड़ी तकनीकी खामियों का डर बना रहता है।

ऐसे में छोटे शहरों के लोगों के लिए आईटीआर फाइल करना किसी मुश्किल काम से कम नहीं इसलिए डाकघर में नई सेवा शुरू होने से उनको बड़ी सहूलियत मिलेगी। वो आसानी से अपना रिटर्न भर पाएंगे। प्रवर डाक अधीक्षक पीके सिंह का कहना कि है यह व्यवस्था अगर प्रभावी रही तो लोगों को इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ताजा समाचार