नानकमत्ता: जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट, सौंपी तहरीर

नानकमत्ता: जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट, सौंपी तहरीर

नानकमत्ता, अमृत विचार। ग्राम ध्यानपुर निवासी लबिंदर कौर पुत्री स्वर्गीय जोगेंद्र सिंह सिंह ने थाना नानकमत्ता में तहरीर सौंप कर बताया है कि उसने करीब 35 वर्ष पूर्व ग्राम ध्यानपुर निवासी स्वर्गीय छोटेलाल व छोटे सिंह राना से जमीन खरीदी थी। उसी भूमि पर वह घर बना कर रहते आ रहे थे। इसी बीच जमीन …

नानकमत्ता, अमृत विचार। ग्राम ध्यानपुर निवासी लबिंदर कौर पुत्री स्वर्गीय जोगेंद्र सिंह सिंह ने थाना नानकमत्ता में तहरीर सौंप कर बताया है कि उसने करीब 35 वर्ष पूर्व ग्राम ध्यानपुर निवासी स्वर्गीय छोटेलाल व छोटे सिंह राना से जमीन खरीदी थी। उसी भूमि पर वह घर बना कर रहते आ रहे थे।

इसी बीच जमीन हड़पने की नियत से बीते 24 सितंबर को तपेड़ा में आरोपित समर सिंह पुत्र जरनैल सिंह, बलविंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह, लखविंदर सिंह उर्फ लख्खी पुत्र प्रीतम सिंह, बूढ़ सिंह पुत्र डोगर सिंह, जितेन्द्र सिंह उर्फ मदारी पुत्र बसीर सिंह, द्वारिका सिंह राना ने हमारे साथ मारपीट कर जमीन के समस्त कागजात छीन लिए।

जिसके बाद बीते शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास फिर से आरोपित आपने साथ अन्य कुछ लोगों को लेकर घर में घुस आए और फायर करते हुए गाली गलौज कर जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह पीड़ित और स्वजनों ने कमरे का दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई।

पीड़ित का आरोप है की इसी बीच आरोपितों ने घर में बनी चार दीवारी, बाथरूम, को ध्वस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से दोषियों के विरुद्ध जांच कर उचित कारवाही की मांग की है। थानाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र आर्या ने बताया कि देर शाम दूसरे पक्ष की ओर से भी थाने में तहरीर दी गयी है। जिस पर क्रास रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

ताजा समाचार

लखनऊ: रमजान के पाक महीने में हुआ अतीक और मुख्तार का अंत, दोनों की मौत में हैं काफी समानताएं, जानिए कैसे?
Banda: माफिया मुख्तार की मौत की होगी न्यायिक व मजिस्ट्रेटी जांच; बेटे उमर ने जेल प्रशासन पर लगाया यह आरोप...
लखीमपुर-खीरी: सड़क हादसों में दो बच्चियों की मौत, मचा कोहराम
गोंडा: पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एसपी ने किया रूट मार्च, कहा- अफवाह फैलाने वालों पर है पुलिस की नजर
गोंडा: छापेमारी में पकड़ा गया 18 बोरी सरकारी खाद्यान्न, एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को सौंपी जांच
Farrukhabad: कटरी में आतंक का पर्याय रहे कलुआ यादव के साथी को मिली फांसी; कोर्ट ने लगाया सात लाख रुपये का जुर्माना