OnePlus 9RT के फीचर्स और प्राइस होंगे खास, जल्द हो सकता है लॉन्च

OnePlus 9RT के फीचर्स और प्राइस होंगे खास, जल्द हो सकता है लॉन्च

OnePlus लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 9RT इस माह के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी OnePlus 9RT चीन में लॉन्च हुआ है। जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। 2021 में वनप्लस ने वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो लॉन्च कर चुका है। OnePlus 9RT इस साल का तीसरा स्मार्टफोन …

OnePlus लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 9RT इस माह के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी OnePlus 9RT चीन में लॉन्च हुआ है। जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। 2021 में वनप्लस ने वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो लॉन्च कर चुका है। OnePlus 9RT इस साल का तीसरा स्मार्टफोन है। यह अब जल्द ही भारत और यूरोप में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

OnePlus 9RT के लॉन्च की तारीख अधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन चीन में लॉन्च होने कारण भारत में जल्द लॉन्च की उम्मीद युवाओं में बढ़ गई है। ट्विटर पर टिपस्टर योगेश बरार की एक नई रिपोर्ट बताया है कि भारतीय बाजार में OnePlus 9RT की कीमत ₹40,000 से ₹44,000 ($533-587) के बीच हो सकती है।

सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले
इसके स्पेसिफिकेशन्स की बाात करें तो इसे एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो कि युवाओं को पसंद आ रहा है। सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले कुछ खास मोबाइल में मिलता है लेकिन इस कीमत के साथ मिलना एक आकर्षक डील हो सकती है।

कैमरा भी है खास
OnePlus 9RT में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है। जिससे सेल्फी की एक अलग ही फीनिश के साथ दिखाई देखी। कैमरे के कारण फोटोग्राफी प्रेमियों को भी यह स्मार्टफोन पसंद आ सकता है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जो की सिक्योरिटी की निगाह से काफी सेफ है।

बैटरी भी कमाल
स्मार्टफोन रखने वाली की सबसे बड़ी समस्या बैटरी बैकअप होती है। OnePlus 9RT में  4,500mAh बैटरी और Warp Charge 65T फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जा रहा है। जो की बैटरी बैकअप को काफी सपोर्ट करता है। इसलिए इस फोन में फास्ट चार्जिंग के कारण युवाओं के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े-

जानें कब खरीद पाएंगे Realme Narzo 50 और Narzo 50 Pro स्मार्टफोन, खास हैं फीचर्स