फर्रुखाबाद: घटिया बीज बेचने वाले चार विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

फर्रुखाबाद: घटिया बीज बेचने वाले चार विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। सेम का घटिया बीज मिलने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जिला कृषि अधिकारी ने घटिया बीज के 4 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। ब्लाक बढ़पुर के किसान श्यामवीर, गोविंद,रिंकू,शेर सिंह, आलोक, अमरनाथ ने सेम का बीज खरीद कर फसल बोई थी। तैयार होने पर फसल में …

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। सेम का घटिया बीज मिलने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जिला कृषि अधिकारी ने घटिया बीज के 4 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। ब्लाक बढ़पुर के किसान श्यामवीर, गोविंद,रिंकू,शेर सिंह, आलोक, अमरनाथ ने सेम का बीज खरीद कर फसल बोई थी। तैयार होने पर फसल में सेम नहीं लगी। इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ।

किसानों ने इसकी शिकायत जिला कृषि अधिकारी से की।बीज विक्रेताओं पर घटिया बीज देने का आरोप लगाया।इससे फसल में सेम नहीं लगी है। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह की टीम ने सोमबार को सभी किसानों के गांव जाकर बयान लिए और खेत में जाकर सेम की फसल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में किसानों की शिकायत सही पाई गई।

जिला कृषि अधिकारी वीके सिंह ने ब्लॉक बढपुर के ग्राम अर्राहपहाड़पुर सब्जी मंडी के सामने बीज विक्रेता गोविंद बीज भंडार, जसमई स्थित आर्यन बीज भंडार, अंगूरी बाग स्थित भारत सीट्स एवं नेकपुर खुर्द स्थित अनन्या बीज भंडार का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिला कृषि अधिकारी ने बीज विक्रेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगाहै। बीज विक्रेताओं के साथ ही बीज कंपनी को भी नोटिस जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि संतोषजनक जवाब न मिला तो सभी बीज विक्रेताओं व कंपनी के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। किसानों का हित प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-रामपुर: आजम के जौहर विवि में सर्च वारंट के लिए आज भी नहीं हो सके आदेश