फर्रुखाबाद: कचहरी गेट पर डटे रहे अधिवक्ता, पुलिस नहीं कर सकी प्रवेश

फर्रुखाबाद: कचहरी गेट पर डटे रहे अधिवक्ता, पुलिस नहीं कर सकी प्रवेश

फर्रुखाबाद । गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन और पुलिस में मोर्चा बंदी रही। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता कचहरी के तीनो गेटों पर मुस्तैद रहे। कुछ पुलिस कर्मियों ने भीतर जानें का प्रयास किया तो उन्हें नोकझोंक का भी सामना करना पड़ा। कचेहरी में मुख्य द्वारा पर बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया, अनुशासन समिति के …

फर्रुखाबाद । गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन और पुलिस में मोर्चा बंदी रही। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता कचहरी के तीनो गेटों पर मुस्तैद रहे। कुछ पुलिस कर्मियों ने भीतर जानें का प्रयास किया तो उन्हें नोकझोंक का भी सामना करना पड़ा। कचेहरी में मुख्य द्वारा पर बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया, अनुशासन समिति के सदस्य अधिवक्ता दीपक द्विवेदी आदि अधिवक्ताओं के साथ डटे रहे।

पुलिस एक किनारे मूक दर्शक बनकर खड़ी रही। कुछ पुलिस कर्मियों नें भीतर जानें का प्रयास किया तो उन्हें अधिवक्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल जिला बार एसोसिएशन की जिला प्रशासन के खिलाफ कलम बंद हड़ताल चल रही है। बीते दिनों में बार द्वारा डीएम-एसपी का पुतला फूंकनें, बुद्धि-शुद्धी हबन का आयोजन किया जा चुका है। वहीं मौन-जुलूस के साथ डीएम-एसपी को सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है।

गुरूवार को हड़ताल कर रहे अधिवक्ताओं को न्यायालय प्रतिसर में प्रवेश नही करने दिया। न्यायालय परिसर के अंदर किसी भी रिमांड वाहन को जानें की इजाजत नही थी। गेट नंबर दो पर जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह यादव, देवेंद्र सिंह यादव, शेर सिंह यादव व अनिल पाल अधिवक्ता डटे रहे। हड़ताल के चलते न्यायालय का कार्य भी पूरी तरह से ठप रहा।

ताजा समाचार

बिहार: जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मुरादाबाद : स्पान्सरशिप योजना के लाभ को दादी संग चक्कर काट रही 10 साल की अवनी
पीलीभीत: हरियाली बढ़ाने को रोपे जाएंगे 36.61 लाख पौधे, गड्ढे खुदाई का कार्य शुरू...जानिए किस विभाग को मिला कितना लक्ष्य
पीलीभीत: नरमुंड की शिनाख्त को बरेली के दंपति का नाखून, बाल और ब्लड का लिया सैंपल, मुरादाबाद लैब में होगी DNA जांच
Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्कूल, कारखाने रहेंगे बंद 
Farrukhabad: डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के वाटर कूलर खराब; भीषण गर्मी में ठंडे पानी को तरस रहे मरीज व तीमारदार