Farmers Protest: सरकार से बात करेगी 5 सदस्यों की कमेटी, 7 दिसंबर को होगी संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक

Farmers Protest: सरकार से बात करेगी 5 सदस्यों की कमेटी, 7 दिसंबर को होगी संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा की शनिवार को हुई बैठक खत्म हो गई है। बैठक में किसान नेताओं ने तय किया है कि एक कमेटी सरकार से बात करेगी। वहीं बैठक में किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने बताया कि सभी किसान संगठनों के नेताओं ने तय कर लिया है कि जब तक किसानों के …

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा की शनिवार को हुई बैठक खत्म हो गई है। बैठक में किसान नेताओं ने तय किया है कि एक कमेटी सरकार से बात करेगी। वहीं बैठक में किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने बताया कि सभी किसान संगठनों के नेताओं ने तय कर लिया है कि जब तक किसानों के खिलाफ मामले वापस नहीं लिए जाते वे वापस नहीं जाएंगे।

वहीं सरकार से वार्ता के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 5 नेताओं की कमिटी बनाई है। कमेटी में बलवीर सिंह राजोवाल, युद्धवीर सिंह, शिव कुमार शर्मा उर्फ कक्का जी, गुरनाम सिंह चढ़ूनी, अशोक धावले शामिल हैं। हालांकि इस टीम में राकेश टिकैत शामिल नहीं हैं। यह कमेटी किसानों के सभी मुद्दे सरकार के सामने पेश करेगी। आज यह भी तय हुआ कि संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़े-

राज्यसभा: सभापति नायडू बोले- कल्याण और विकास के उद्देश्यों के बीच तालमेल बिठाने पर हो व्यापक चर्चा

ताजा समाचार