यात्रा के दौरान 12 घंटे में वापसी करने पर कोई टोल नहीं लगेगा ! जानिए इसकी सच्चाई

यात्रा के दौरान 12 घंटे में वापसी करने पर कोई टोल नहीं लगेगा ! जानिए इसकी सच्चाई

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की रफ्तार इन दिनों इतनी तेज है कि हम कुछ भी बिना सोचे बातों को सही मानकर उसे आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि यात्रा के दौरान 12-घंटों में रिटर्न जर्नी करने पर कोई …

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की रफ्तार इन दिनों इतनी तेज है कि हम कुछ भी बिना सोचे बातों को सही मानकर उसे आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि यात्रा के दौरान 12-घंटों में रिटर्न जर्नी करने पर कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा।

अब केंद्र सरकार ने उन सोशल मीडिया पोस्ट्स पर स्पष्टीकरण जारी किया है जिनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हवाले से दावा किया जा रहा है कि यात्रा के दौरान 12-घंटों में रिटर्न जर्नी करने पर कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा। सरकार ने कहा, केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा यह आदेश जारी नहीं किया गया है…यह दावा फर्ज़ी है।

PIBFactCheck ने ट्वीट कर बताया कि एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह फर्जी दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आदेशानुसार अगर आप अपनी यात्रा के दौरान 12 घंटे में वापस आ सकते हैं तो आपको रिटर्न जर्नी का कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा। Ministry of Road Transport and Highways द्वारा यह आदेश जारी नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें : Scam Alert: बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिल रहे 6,000 रुपए ?, यहां जानिए असलियत