हल्द्वानी: परिक्षाएं स्थगित, अंतिम सेमेस्टर के छात्र परीक्षा का कर रहे है इंतजार

हल्द्वानी, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के आक्रोशित रवैये के बाद भले ही कुलपति ने डिग्री कालेज की परिक्षाएं स्थगित कर दी हों। पर इस फैसले से करियर की जल्द शुरुआत करने का मन बना रहे एमबीपीजी कालेज के अंतिम सेमेस्टर के 3850 छात्रों के चेहरों पर मायूसी है। उनका कहना है कि …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के आक्रोशित रवैये के बाद भले ही कुलपति ने डिग्री कालेज की परिक्षाएं स्थगित कर दी हों। पर इस फैसले से करियर की जल्द शुरुआत करने का मन बना रहे एमबीपीजी कालेज के अंतिम सेमेस्टर के 3850 छात्रों के चेहरों पर मायूसी है।

उनका कहना है कि परीक्षाओं को लेकर उनका इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कब वह अपना कालेज पूरा कर जॉब प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ेंगे। परास्नातक (पीजी) व स्नातक (यूजी) की परीक्षाएं एक सितंबर से शुरू होनी थीं। इनमें पीजी के चतुर्थ के 960 व यूजी छठे सेमेस्टर के 2890 विद्यार्थियों को भी परीक्षा में बैठना था।

परीक्षाओं को पास करने के बाद ज्यादातर छात्र करियर से जुड़ी प्रतिस्पर्धा संबंधित अन्य परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाते हैं जबकि कई छात्र जॉब की तलाश में निकल जाते हैं। परीक्षाएं स्थगित होने से अब उन्हें एक महीने और इंतजार करना होगा। जिससे छात्रों में नाराजगी है।

परीक्षा के इंतजार में अंतिम सेमेस्टर के छात्र
बीए – 1450
बीएससी – 880
बीकॉम – 560
एमए – 620
एमकॉम – 90
एमएससी – 250

परीक्षा से कोरोना का डर, खुलने से नहीं‌?
कोविड के बहाने परीक्षाएं स्थगित करने से नाराज छात्रों ने एमबीपीपी कालेज प्रशासन पर छात्रों ने सवाल उठाए हैं। छात्र दीपक सिंह, मेघना कुमारी, अर्पिता पांडे का कहना है कि कोविड का डर बताते हुए तो परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। किंतु कालेज खुलने पर यहां न तो सेनेटाइज की कोई व्यवस्था है और न ही मास्क को लेकर कोई सख्ती नजर आ रही है।

हमें प्रमोट होकर पासआउट नहीं होना है। विवि प्रशासन परीक्षाएं जल्द कराएं और ताकि हम आगे की तैयारी कर सकें।
कमल किशोर, छात्र

अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी चाहिए थी। विवि की ओर से कोई प्लानिंग नहीं की गई। खामियाजा हम भुगत रहे।
अजय सिंग्वाल, छात्र

परीक्षा के बाद करियर की शुरुआत करनी थी। प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। किंतु परीक्षा स्थिगत करने से इंतजार बढ़ गया है।।
उत्सव चौहान, छात्र

मैं बीकॉम छठे सेमेस्टर का छात्र हूं। परीक्षा की तैयारी की थी, जल्द कालेज पासआउट कर आगे बढ़ना चाहता हूं।
विपिन जोशी, छात्र

मैं बीए पासआउट कर जॉब की तलाश करता, पर इंतजार और बढ़ा दिया है। घर में सब चिंतित हैं।
सूरज पांडे, छात्र

कालेज पासआउट के बाद जॉब के लिए भागमभाग होती है। अधिकांश जॉब के लिए स्नातक उत्तीर्ण मांगते हैं। ऐसे में परीक्षाओं में देरी से मायूस हूं।
त्रिलोक शर्मा, छात्र

सभी परीक्षाएं एक महीने के लिए स्थगित कर दी गई हैं। पीजी व यूजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को कराए जाने के लिए कोई निर्देश नहीं है। विवि की ओर से जो निर्देश मिलेंगे, उस पर तैयारी शुरू कर दी जाएगी।
नवीन भगत, परीक्षा प्रभारी, एमबीपीजी