इटावा: राजकीय उद्यान में बनेंगे दो पिंक डॉयलेट, डीएम ने दिया निर्देश

इटावा: राजकीय उद्यान में बनेंगे दो पिंक डॉयलेट, डीएम ने दिया निर्देश

इटावा। उद्यान विकास समिति की वार्षिक बैठक डीएम श्रुति सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तय हुआ कि कंपनी बाग स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया उद्यान में महिलाओं के लिए दो पिंक टॉयलेट बनेंगे। पार्क में रोशनी के लिए हाई मास्टलाइटें भी लगेंगी। डीएम ने इसके क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। …

इटावा। उद्यान विकास समिति की वार्षिक बैठक डीएम श्रुति सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तय हुआ कि कंपनी बाग स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया उद्यान में महिलाओं के लिए दो पिंक टॉयलेट बनेंगे। पार्क में रोशनी के लिए हाई मास्टलाइटें भी लगेंगी। डीएम ने इसके क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ संतोष कुमार राय ने पार्क में संचालित पार्किंग, मदर डेयरी आउटलेट व बुके शॉप के वार्षिक नवीनीकरण को लेकर चर्चा की। समिति के सदस्यों ने पार्किंग, आउटलेट व बुकेशॉप के नवीनीकरण का प्रस्ताव किया।

राजकीय उद्यान में गेट पर लाइट व साउंड व्यवस्था ठीक कराने, दो सफाई कर्मी नियमित रूप से तैनात किए जाने निर्देश दिए। एकीकृत बागवानी विकास मिशन की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन प्राप्त करने के लिए जिला उद्यान अधिकारी की तरफ से लक्ष्य दिया गया। इसमें उद्यान रोपण कार्यक्रम के लिए पपीता में दो हेक्टेयर के लक्ष्य प्राप्त हुआ। अनुदान की दर 22500 प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान प्रस्तावित है। मसाला विकास कार्यक्रम प्याज 100 हेक्टेयर के लक्ष्य प्राप्त हुए। इसमें अनुदान की दर 12000 प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान प्रस्तावित है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिले को ड्रिपध्मिनी,माइक्रो सिंचाई के लिए 889 हेक्टेयर तथा स्प्रिंकलर के लिए 360 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में किसानों को 80 से 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया निदेशालय स्तर से 09 रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति की जा चुकी है। रिसोर्स पर्सन व्यक्तिगत इकाइयों और समूहों को डीपीआर तैयार करने के लिए, बैंक ऋण स्वीकृत कराने एवं खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत एफएसएसएआई पंजीकरण लाइसेंस, उद्योग आधार जीएसटी पंजीयन एवं सरकार से अनुदान दिलाने में सहायता करेंगे।

बैठक में जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा, उपायुक्त स्वतरू रोजगार बृजमोहन, परियोजना निदेशक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि अभिनंदन सिंह, मुख्य कोषाधिकारी बीके गोस्वामी, सहायक अभियंता पीडब्लूडी जितेंद्र प्रताप सिंह, अवर अभियंता लघु सिंचाई चमन कुमार आदि मौजूद रहे।