इटावा: पत्नी की पिटाई से क्षुब्द पति ने लगाई फांसी, फेसबुक पर लिखी ये पोस्ट

इटावा: पत्नी की पिटाई से क्षुब्द पति ने लगाई फांसी, फेसबुक पर लिखी ये पोस्ट

इटावा। मेरे मम्मी पापा की कोई गलती नहीं है। मालूम मेरी औरत ने मेरे को खुद मारा, इसलिए मैं मरता हूं, जो भी फांसे मेरी औरत को ही फंसाना, क्योंकि मैं औरत की वजह से ही मरता हूं ? फेसबुक पर चोट के निशान वाली फोटो के साथ अपनी बात शेयर करते हुए सहसों थाना …

इटावा। मेरे मम्मी पापा की कोई गलती नहीं है। मालूम मेरी औरत ने मेरे को खुद मारा, इसलिए मैं मरता हूं, जो भी फांसे मेरी औरत को ही फंसाना, क्योंकि मैं औरत की वजह से ही मरता हूं ? फेसबुक पर चोट के निशान वाली फोटो के साथ अपनी बात शेयर करते हुए सहसों थाना के गांव पिपरौली गढ़िया में रात्रि के वक्त युवक ने पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह झाड़ू लगाने के दौरान छोटी बहू पंखे के हुक में शव लटकता देख कर चीख पड़ी।

तदोपरांत स्वजन को उपरोक्त घटना की जानकारी हुई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। 25 वर्षीय भूपेंद्र दिवाकर पुत्र राम बहादुर की मां शारदा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पुत्र की चार वर्ष पूर्व गांव रुतवा मोह थाना मेहगांव भिण्ड निवासी परशुराम की पुत्री मूर्ति के साथ शादी हुई थी। शादी से ही भूपेंद्र सास ससुर के साथ अहमदाबाद भोटाज में ही रहता था।

शारदा देवी ने आरोप लगाया कि उनकी बहू किन्नर है। जिससे बेटे की मांग पर सास ससुर ने छोटी बेटी से शादी करने का वादा किया था। साली के बड़े होने पर जब भूपेन्द्र ने शादी की बात की तो नाराज पत्नी, सास, ससुर व सालों ने मिलकर भूटान में ही भूपेंद्र के साथ जमकर मारपीट की। उपरोक्त ससुराली जनों की मारपीट की हकीकत भूपेंद्र ने दो दिन पूर्व अपनी मां शारदा को वीडियो कॉल के जरिए दिखायी थी। शारदा देवी ने बताया कि जान की भीख मांगने पर उन्होंने बेटा को तीन दिन तक मारपीट के बाद छोड़ा था।

भूपेंद्र घर आया और उसने फेसबुक पर अपने साथ हुई मारपीट की बात शेयर करते हुए पत्नी की साड़ी से घर के अंदर कमरे में पंखे के हुक से गले में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। इस बात की जानकारी सुबह झाड़ू मारने के दौरान छोटे भाई की बहू सावित्री देवी को हुई, तो घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची सहसों थाना पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।