सिंधी फूड का उठाना है लुत्फ, तो घर पर बनाएं स्वादिष्ट कोकी

सिंधी फूड का उठाना है लुत्फ, तो घर पर बनाएं स्वादिष्ट कोकी

बदलते मौसम के साथ हम सभी चाहते है कि घर पर हेल्दी और स्वादिष्ट नाशता बना। ऐसे में आप घर पर सिंधीयों की डिश जो की बेहद आसान नाश्ता है बनाने में जिसकी रेसिपी के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं। इसका नाम है सिंधी कोकी, जिसे आप जब मन करें तब बना …

बदलते मौसम के साथ हम सभी चाहते है कि घर पर हेल्दी और स्वादिष्ट नाशता बना। ऐसे में आप घर पर सिंधीयों की डिश जो की बेहद आसान नाश्ता है बनाने में जिसकी रेसिपी के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं। इसका नाम है सिंधी कोकी, जिसे आप जब मन करें तब बना सकते हैं।

सिंधी कोकी बनाने की सामग्री

. 2 कप गेहूं का आटा

. 1 प्याज़, बारीक़ कटा हुआ

. 2 हरी मिर्च, बारीक़ कटी हुई

. 1 टीस्पून अदरक-लहसुन पेस्ट

. 1 टीस्पून धनिया पाउडर

. 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर

. 1/2 टीस्पून काली मिर्च

. ½ टीस्पून हल्दी

. 2 टेबलस्पून हरी धनिया पत्ती

. 2 टेबलस्पून घी

. नमक, स्वादानुसार

. पानी आवश्यकतानुसार

सिंधी कोकी बनाने की विधि

एक बाउल में गेहूं का आटा, लहसुन-अदरक, प्याज़, हरी धनिया सहित सभी मसालों डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। घी को मेल्ट करें और डालकर अच्छी तरह से मोयन दें।
अब उसमें पानी डालें रोटी के आटे से थोड़ा कड़ा गूंध कर तैयार करें। अब मीडियम हाई फ़्लेम पर पैन गर्म करें। आटे से लोई लें और एक मोटे पराठें की थिकनेस जैसा बेल लें। अब उसे पैन पर डालें।

दोनों तरफ पलटते हुए घी लगाकर कुरकुरा होने तक सेकें। (सेंकते समय चाकू की मदद से छेद करें) इसी तरह से सभी कोकी को बनाकर तैयार करें। दही या चाय के साथ सर्व करें।

पढ़ें-पार्टनर से ब्रेकअप के बाद अगर कर रहे हैं अकेला महसूस तो अपनाएं यह खास टिप्स

ताजा समाचार

Bareilly News: सफाई और जल निकासी की समस्या से परेशान लोगों ने चुनाव बहिष्कार का किया एलान, पार्षद के खिलाफ जताया विरोध
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से रौंदा, मार्कस स्टॉयनिस ने जड़ा नाबाद शतक
मुरादाबाद: बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मांस और खाल से भरी पिकअप पकड़ी, मौके पर जमकर किया हंगामा
Bareilly News: चुनाव में वाहन अधिग्रहण में लापरवाही बरतने पर एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित
Bareilly News: एडवांस न देने पर की गई थी पूर्व प्रधान की हत्या, चार पर रिपोर्ट दर्ज
शाहजहांपुर: मुंडन संस्कार से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी पिता-पुत्र की मौत, 21 घायल