ENG vs IND 5th Test : भारत के हाथ से निकला एजबेस्टन टेस्ट! इंग्लैंड टीम तोड़ सकती है 45 साल पुराना रिकॉर्ड

ENG vs IND 5th Test : भारत के हाथ से निकला एजबेस्टन टेस्ट! इंग्लैंड टीम तोड़ सकती है 45 साल पुराना रिकॉर्ड

नई दिल्ली। जॉनी बेयरस्टॉ और जो रूट की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड भारत के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट में जीत की दहलीज पर पहुंच गया। इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए आखिरी दिन सिर्फ 119 रनों की ज़रूरत है और उसके पास अभी भी सात विकेट बाकी हैं। अगर इंग्लैंड इस लक्ष्य …

नई दिल्ली। जॉनी बेयरस्टॉ और जो रूट की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड भारत के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट में जीत की दहलीज पर पहुंच गया। इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए आखिरी दिन सिर्फ 119 रनों की ज़रूरत है और उसके पास अभी भी सात विकेट बाकी हैं। अगर इंग्लैंड इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है, तो यह ऐतिहासिक रन चेज होगी। साथ ही यह सीरीज़ ड्रॉ पर खत्म होगी, क्योंकि अभी पांच टेस्ट मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। पिछले साल यह सीरीज हुई थी, लेकिन आखिरी मैच कोरोना के कारण नहीं हो सका था जोकि अब खेला जा रहा है। बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1977 में टीम इंडिया के खिलाफ 339 रन का लक्ष्य हासिल किया था। अब ऐसा लग रहा है कि ये रिकॉर्ड 45 साल बाद टूटने वाला है।

जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने बदल दिया मैच
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 245 का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया। ऐसा लगा ये लक्ष्य बड़ा है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों को पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने धोया। एलेक्स लीस और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े, हालांकि इसके बाद दो रन के अंदर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौटे और ऐसा लगा भारत ने मैच में वापसी कर ली है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने तो पूरा मैच ही बदल दिया। दोनों के बीच 150 रन की साझेदारी हुई। रूट 76 और बेयरस्टो 72 रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत को पहली पारी में 132 रनों की बढ़त मिली थी
भारत को बीते दिन तक 257 रनों की बढ़त थी, लेकिन टीम इंडिया इसे बहुत ज्यादा नहीं बढ़ा पाई। दूसरे दिन टीम इंडिया को लगातार झटके पर झटके लगे। भारत का चौथा विकेट 153 पर गिरा था और बाद में हर कुछ देर के बाद विकेट गिरे और टीम इंडिया 245 पर ऑलआउट हो गई। आपको बता दें कि भारत ने इस मैच की पहली पारी में 416 का बड़ा स्कोर बनाया था, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के शतक की बदौलत टीम इंडिया इतना बड़ा स्कोर बना पाई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 284 रन बनाए, जॉनी बेयरस्टो शतक जड़कर टीम के स्टार साबित हुए। भारत को पहली पारी में 132 रनों की बढ़त मिली थी।

ये भी पढ़ें : Wimbledon Tennis tournament : विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सिमोना हालेप, अमांडा अनिसिमोवा से होगा अगला मुकाबला