हल्द्वानी: मांगों को लेकर सड़कों‍ पर उतरे जल संस्थान के कर्मचारी

हल्द्वानी: मांगों को लेकर सड़कों‍ पर उतरे जल संस्थान के कर्मचारी

नैनीताल, अमृत विचार। समान कार्य,समान वेतन, रिक्त पदों पर नियुक्ति समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जल संस्थान संविदा व ठेकेदार प्रथा के कर्मचारी सड़क पर उतर आए हैं। जल संस्थान कार्यालय नैनीताल, हल्द्वानी और कालाढूंगी, कोटाबाग में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। नैनीताल में जिलाधिकारी के माध्यम ये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। …

नैनीताल, अमृत विचार। समान कार्य,समान वेतन, रिक्त पदों पर नियुक्ति समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जल संस्थान संविदा व ठेकेदार प्रथा के कर्मचारी सड़क पर उतर आए हैं। जल संस्थान कार्यालय नैनीताल, हल्द्वानी और कालाढूंगी, कोटाबाग में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। नैनीताल में जिलाधिकारी के माध्यम ये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। आप पार्टी ने भी कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया।

जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया की बीते 20 से 25 सालों से कर्मचारी न्यूनतम मानदेय में काम कर रहे है। और मानदेय कम होने के चलते कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कहा कि मांगों को लेकर कई बार शासन—प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन कोई भी उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है।

संघ के अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेंगी। इस दौरान सितम वाल्मीकि, दयाल कांडपाल, विपिन चंद्रा, खुशाल सिंह, शंकर लाल, नरेश कुमार, किशोर सिंह, अर्जुन कुमार, कमल सिंह बिष्ट,राजेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह बिष्ट,संदीप कुमार, दीवान सिंह राणा, दया सिंह, सुदेश कुमार, शेरी राम, रणजीत सिंह बिष्ट, संदीप कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

कोटाबाग-कालाढूंगी इकाई के उपाध्यक्ष महेश चंद पांडे, आनंद सिंह, महेंद्र सिंह,नवीन चंद्र, गोविंद सिंह, नरेंद्र सिंह, चंदन सिंह, पहलाद सिंह, योगेश सिंह,लाल सिंह, बची राम पाठक, चितरंजन सिंह, सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। उधर, कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कोटाबाग में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए जल संस्थान के सहायक अभियंता हरीश चंद्र पंत ने खुद पानी के वॉल्व खोलकर पेजयल आपूर्ति की।