अमरोहा गोवंश मौत मामले में आठ लोग गिरफ्तार, आरोपी ताहिर पर 25 हजार का इनाम घोषित

अमरोहा गोवंश मौत मामले में आठ लोग गिरफ्तार, आरोपी ताहिर पर 25 हजार का इनाम घोषित

आदमपुर(अमरोहा), अमृत विचार। सांथलपुर गोशाला में गायों की मौत के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एसपी आदित्य लांग्हे ने आरोपी ताहिर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया। गोशाला के अध्यक्ष ग्राम प्रधान सांथलपुर रामौतार …

आदमपुर(अमरोहा), अमृत विचार। सांथलपुर गोशाला में गायों की मौत के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एसपी आदित्य लांग्हे ने आरोपी ताहिर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया।

गोशाला के अध्यक्ष ग्राम प्रधान सांथलपुर रामौतार सिंह पुत्र नेत्रराम सिंह निवासी सांथलपुर हैं। चारा लाने का ठेका 4-5 दिन पूर्व ही ताहिर ने लिया था। जिसको ग्राम प्रधान रामौतार द्वारा दिया था। तीन अगस्त को ताहिर ने चारे के रूप में बाजरा लाकर डाला था। जिसको इमरान पुत्र जाफर अली निवासी ग्राम खैलिया पट्टी थाना रहरा द्वारा मशीन से काटा गया। चारा गौवंशीय पशुओं को डाला था। जिसे खाने से 61 पशुओं की मृत्यु हो गई थी। अब इस मामले में खंड विकास अधिकारी रेणु कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया। ताहिर निवासी ग्राम सांथलपुर व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध पंजीकृत किया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक सत्यपाल दीक्षित ने की।

विवेचना से गोशाला कर्मी व सचिव के नाम अनस पुत्र यूनूस निवासी मौ. होलीवाला कस्बा हसनपुर, महेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम सांथलपुर, नौसिंह पुत्र बलवीर निवासी ग्राम औगपुरा थाना आदमपुर, शीशपाल पुत्र होराम सिंह निवासी ग्राम सांथलपुर, सहदेव पुत्र बलदेव निवासी ग्राम सिमथला,अमरजीत पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम सिमथला, नेमपाल पुत्र परमा निवासी ग्राम सिंमथला व इमरान पुत्र जाफर अली निवासी ग्राम खैलिया पट्टी के नाम प्रकाश में आये। अभियुक्तों को छह अगस्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। मुख्य आरोपी ताहिर पुत्र नवाब अली निवासी ग्राम नवादा थाना सरसावा सहारनपुर हाल निवासी ग्राम सांथलपुर थाना आदमपुर की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। थाना अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।

अब एक गाय का चल रहा इलाज
ढबारसी। सांथलपुर गोशाला में शनिवार शाम तक अधिकांश बीमार गायें ठीक हो चुकी हैं, एक गाय का उपचार चल रहा है। गोशाला के गेट पर पुलिस तैनात कर दी है। शनिवार को भी ग्रामीणों की भीड़ लगी रही, जिसे पुलिस ने हटाया। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित गोशालाओं का निरीक्षण कर लिया जाए और चारे पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भी नजर रखेंगे। शनिवार को भी गांव सांथलपुर के ग्रामीण गोशाला पहुंचे, लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। इस मामले में भी प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए काईवाई की है।

शनिवार को किसी गाय की मौत नहीं हुई। एक गाय का इलाज चल रहा है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी एसडीएम व सीवीओ को निर्देश दिए गए हैं कि गोशालों का निरीक्षण करते रहें और चारे पर खास ध्यान दें। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। चारे से संबंधित रिपोर्ट आज देर रात तक आने की संभावना है। -बालकृष्ण त्रिपाठी जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें : अमरोहा गोवंश मौत मामला: किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी-एडीजी

ताजा समाचार

पीलीभीत: नरमुंड की शिनाख्त को बरेली के दंपति का नाखून, बाल और ब्लड का लिया सैंपल, मुरादाबाद लैब में होगी DNA जांच
Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्कूल, कारखाने रहेंगे बंद 
Farrukhabad: डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के वाटर कूलर खराब; भीषण गर्मी में ठंडे पानी को तरस रहे मरीज व तीमारदार
संभल : मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर दक्ष बनायें मास्टर ट्रेनर्स, डीएम दिए निर्देश
बलिया में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराकर पलटी कार-चार लोगों की मौत
Unnao: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ पहुंच कर आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज