बाराबंकी में कल से होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, घाटों पर तैनात किए गए गोताखोर

बाराबंकी में कल से होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, घाटों पर तैनात किए गए गोताखोर

बाराबंकी। जिले में बुधवार से दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ होगा। जो पूर्णमासी तक चलेगा। प्रतिमाओं के शांतिपूर्ण विसर्जन के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।जिले के 91 दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम व विभिन्न दशहरा आयोजनों देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया गया है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों …

बाराबंकी। जिले में बुधवार से दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ होगा। जो पूर्णमासी तक चलेगा। प्रतिमाओं के शांतिपूर्ण विसर्जन के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।जिले के 91 दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम व विभिन्न दशहरा आयोजनों देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया गया है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात पुलिस व आम पुलिस के जवान लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे। इसे और चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए समय-समय पर पुलिस आला अधिकारी भी संवेदनशील इलाकों का जायजा लेते रहेंगे।

इस दौरान किसी भी प्रकार की कानूनी व्यवस्था बिगड़ने पर पुलिस तुरंत प्रभावी कार्रवाई करेगी। सबसे अधिक सुरक्षा बल शहर के दशहरा मैदान में तैनात किया गया है। यहां होने वाले राम कथा के पाठ को बड़ी संख्या में लोग देखने आते है। इससे अतिरिक्त जिले भर के विभिन्न विसर्जन घाटों पर प्रशासन ने गोताखोर व नावें तैनात कर दी है। जिले की ज्यादातर मूर्तियां मसौली स्थित कल्याणी नदी पर बने विसर्जन घाट आती है। इन मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए प्रशासन ने गोताखोरों की टीम भेज दी है। प्रशासन विसर्जन जुलूस को घाट से 30 मीटर पहले ही रोक देगा। जहां से बारी-बारी कर गोताखोर नाव पर रखकर महामाई की मूर्तियों को विसर्जित करेंगे।

इनपर रहेगी पैनी नजर
प्रदेश भर में अभी हाल ही में हुए ट्रैक्टर ट्राली की दुर्घटनाओं से आहत सीएम के सख्त निर्देश के बाद जिले में सवारी बैठा कर फर्राटा भरते ट्रैक्टर ट्रालियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अब तक सैकड़ों की संख्या में चालान के साथ जुर्माना किया गया है। अब कल होने वाले दुर्गा विसर्जन के दौरान इन ट्रैक्टर- ट्रालियों पर पुलिस व प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। इसके साथ-साथ पुलिस भीड़भाड़ वाली जगहों पर मौजूद शरारती तत्वों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए दल बल के साथ मौजूद रहेगी।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुईं दो चचेरी बहनें, सड़क के किनारे मिले कपड़े … जांच में जुटी पुलिस