चाहते हैं न कटे आपकी जेब, तो कुछ यूं रखें स्मार्टफोन की सेहत का ध्यान

चाहते हैं न कटे आपकी जेब, तो कुछ यूं रखें स्मार्टफोन की सेहत का ध्यान

स्मार्टफोन हमारी जिदंगी का हिस्सा बन चुका है। जैसे जब हम अपना ध्यान नहीं रखते तो बीमार हो जाते हैं और इलाज के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं वैसे ही हमारे स्मार्टफोन की सेहत का ध्यान न रखें तो भी वह जेब को बड़ा झटका दे सकता है। स्मार्टफोन का ख्याल सभी रखते हैं …

स्मार्टफोन हमारी जिदंगी का हिस्सा बन चुका है। जैसे जब हम अपना ध्यान नहीं रखते तो बीमार हो जाते हैं और इलाज के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं वैसे ही हमारे स्मार्टफोन की सेहत का ध्यान न रखें तो भी वह जेब को बड़ा झटका दे सकता है। स्मार्टफोन का ख्याल सभी रखते हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है। जो अक्सर हम करते हैं। कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर अपना स्मार्टफोन की जिदंगी बढ़ा सकते हैं।

स्क्रीन ऑन टाइमिंग का रखें ध्यान
जल्दी मोबाइल की स्क्रीन ऑफ हो जाती हैं इसके लिए हम स्क्रीन ऑन टाइम ज्यादा देर के लिए ऑन कर देते हैं लेकिन यह टाइमिंग जितना ज्यादा होगा, उतनी ही बैटरी की खपत होगी। फोन की बैटरी को बचाने के लिए ब्राइटनेस को कम कर सकते हैं। स्क्रीन ऑन टाइमिंग को बढ़ाने से अच्छा है कि ऑटो-ब्राइटनेस मोड का इस्तेमाल करें। यह स्क्रीन की ब्राइटनेस को रोशनी के हिसाब से एडजेस्ट करता है। इससे बैटरी की खपत कम होती है और बैटरी की लाइफ बनी रहती है।

घड़ी-घड़ी न करें चार्ज
हमारे दिलों दिमाग में बसा हाेता है कि मोबाइल की बैटरी 100 प्रतिशत पर रहे लेकिन यह सोच गलत है। मोबाइल को तभी चार्ज करें जब जरूरी हो। 50-60 प्रतिशत बैटरी होने पर मोबाइल को चार्ज न करें। ऐसा करने से बैटरी पर दबाव पड़ता है और बैटरी के खराब या ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। बैटरी 20 प्रतिशत या इससे कम हो तभी फोन को चार्ज करें।

यह फीचर्स रखें बंद
कई लोगों के मोबाइल पर बिना काम के भी हजारों फीचर्स खुले रहते हैं।  इसलिए मोबाइल में वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स काम खत्म हो जाने के बाद बंद कर दें। इससे बैटरी की खपत कम होगी और इसकी लाइफ बढ़ेगी। इससे प्रोसेसर की स्पीड भी बढ़ जाती है।

हर वक्त वाइब्रेशन मोड़ पर न रखें
कई लोगों का काम ऐसा होता है कि वह मोबाइल रिंग पर नहीं रख सकते हैं तो उनके मोबाइल पर हमेशा ही वाइब्रेशन मोड ऑन रहता है लेकिन मोबाइल की सेहत के लिए जरूरी है कि इसका इस्तेमाल तभी करें जब जरूरत हो। घर आने पर वाइब्रेशन मोड ऑफ कर दें। इससे बैटरी और मोबाइल की लाइफ दोनों बची रहेगीं।

यह भी पढ़े-

Flipkart Big Billion Days Sale: 7 से 12 अक्टूबर तक बंपर डील्स, इन्हें मिलेगा अर्ली एक्सेस