ऐशबाग सीएचसी की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को डीएम ने हटाया, जानें क्यों…

ऐशबाग सीएचसी की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को डीएम ने हटाया, जानें क्यों…

लखनऊ। लक्ष्य के सापेक्ष कम टीकाकरण पर जिलाधिकारी ने माल, मलिहाबाद व काकोरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक को स्पस्टीकरण और ऐशबाग सीएचसी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मंजू चौरसिया को अधीक्षक पद से हटा दिया है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आगामी त्योहार को देखते हुए कोविड पर नियंत्रण एवं टीकाकरण में तेजी लाने के लिए …

लखनऊ। लक्ष्य के सापेक्ष कम टीकाकरण पर जिलाधिकारी ने माल, मलिहाबाद व काकोरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक को स्पस्टीकरण और ऐशबाग सीएचसी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मंजू चौरसिया को अधीक्षक पद से हटा दिया है।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आगामी त्योहार को देखते हुए कोविड पर नियंत्रण एवं टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के कार्य में तेजी लाई जाए। त्योहारों पर घर आने वालों पर समितियां निगरानी रखें और कोविड टेस्टिंग व टीकाकरण को लेकर खास सतर्कता बरतें।

जिलाधिकारी ने कहा कि 18 अक्टूबर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा जो 17 नवंबर तक चलेगा। 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षित फ्रंटलाईन वर्कर घर-घर जाकर विभिन्न रोगों के नियंत्रण एवं उपचार की जानकारी देंगे। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह आदि उपस्थित थे।