बरेली: इज्जतनगर रेल मंडल में कई विभागों की नियुक्तियों में गड़बड़ी, खंगाले रिकॉर्ड

बरेली: इज्जतनगर रेल मंडल में कई विभागों की नियुक्तियों में गड़बड़ी, खंगाले रिकॉर्ड

बरेली, अमृत विचार। इज्जत नगर रेल मंडल में नौकरी दिलाने के नाम पर 5.50 लाख रुपये लेने का मामला सामने आया था। इसके बाद अब पुरानी नियुक्तियों को लेकर खलबली मची है। पूर्व में हुई नियुक्तियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। गोरखपुर मुख्यालय की विजिलेंस टीम ने एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत …

बरेली, अमृत विचार। इज्जत नगर रेल मंडल में नौकरी दिलाने के नाम पर 5.50 लाख रुपये लेने का मामला सामने आया था। इसके बाद अब पुरानी नियुक्तियों को लेकर खलबली मची है। पूर्व में हुई नियुक्तियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। गोरखपुर मुख्यालय की विजिलेंस टीम ने एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

संबंधित अधिकारी का ट्रांसफर होने के बाद पूरा मामला खुलकर सामने आया। नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने रेल कर्मचारी से अपनी रकम मांगी। लिहाजा बात रेल अधिकारियों तक पहुंच गई। अब इस मामले को लेकर विजिलेंस भी सक्रिय हो गई है। विजिलेंस ने संबंधित कर्मचारी को घर से पकड़ा और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। रेल कर्मचारियों की मानें तो इस मामले में कई अधिकारियों के भी संलिप्त होने की आशंका है।

दरअसल इंजीनियर विभाग में तैनात एक कर्मचारी ने ग्रुप डी में नौकरी दिलाने के नाम पर मीरगंज निवासी अनिल से 5.50 लाख रुपए लिए थे। फर्जीवाड़ा कर नियुक्ति पत्र देकर एक बंगले पर लगवा दिया गया। इस मामले का खुलासा होने के बाद अब पूर्व में हुईं नियुक्तियों की जांच भी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि अधिकारियों ने नियमों के विपरीत जाकर बहुत नियुक्तियां की हैं।