राजधानी में जिला मलेरिया टीम ने किया इन क्षेत्रों का निरीक्षण

लखनऊ। डेंगू रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने कई क्षेत्रों का भ्रमण किया और जलजनित रोगों के लिए लोगों को जागरूक किया। टीम ने चिनहट-द्वितीय, इस्माइलगंज-प्रथम, गुरू नानक नगर, ओम नगर, हुसैनाबाद, मल्लाही टोला वार्ड के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान …

लखनऊ। डेंगू रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने कई क्षेत्रों का भ्रमण किया और जलजनित रोगों के लिए लोगों को जागरूक किया।

टीम ने चिनहट-द्वितीय, इस्माइलगंज-प्रथम, गुरू नानक नगर, ओम नगर, हुसैनाबाद, मल्लाही टोला वार्ड के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आसपास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तनों, टंकियों को ढककर रखने, पूरी बाह के कपडे़ पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने, मच्छरदानी में रहने और डेंगू और मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जानकारी दी।

शहर के अलीगंज, इंदिरानगर, एनके रोड, टूडियागंज, गोसाईगंज, आलमबाग, चिनहट आदि क्षेत्र में कुल 24 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए। आज कुल 3017 घरों और विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 30 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।