आपदा : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्चे की मौत

आपदा : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्चे की मौत

अमृत विचार, चित्रकूट। बुधवार को मौसम ने फिर रुख बदल लिया। तेज बारिश के साथ बिजली भी गिरी। बिजली की चपेट में आने से एक बालक की जान चली गई। इससे त्यौहार में उसके घर में हाहाकार मच गया। उधर, बारिश से रावण के पुतला दहन में भी दिक्कतें आई। लगभग एक हफ्ते से हालांकि …

अमृत विचार, चित्रकूट। बुधवार को मौसम ने फिर रुख बदल लिया। तेज बारिश के साथ बिजली भी गिरी। बिजली की चपेट में आने से एक बालक की जान चली गई। इससे त्यौहार में उसके घर में हाहाकार मच गया। उधर, बारिश से रावण के पुतला दहन में भी दिक्कतें आई।

लगभग एक हफ्ते से हालांकि मौसम में बारिश और धूप के बीच आंखमिचौनी का खेल चल रहा था। बुधवार को मौसम ने फिर रुख बदल लिया और कुछ देर तक निकली धूप के बाद आसमान में बादल छा गए और मुख्यालय सहित कई जगहों पर तेज बारिश होने लगी। उधर, अपराह्न लगभग तीन बजे भरतकूप थानांतर्गत गांव लूक पतौड़ा गांव में वज्राघात से घर के दरवाजे पर खड़े आकाश द्विवेदी (13) पुत्र प्रयाग दत्त द्विवेदी की मौत हो गई।

बच्चे की मौत से घर में त्यौहार के दिन रोनापीटना मच गया। बारिश से रामलीला आयोजकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें आ गईं। रावण के पुतला दहन को लेकर देर शाम तक आयोजक स्थल का चयन करने में जुटे थे। मुख्यालय में पुरानी बाजार में धुस मैदान पर होने वाले रावण दहन को लेकर भी आयोजक परेशान रहे। सचिव विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रावण के पुतले को बरसाती से ढंका जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि नियत मुहूर्त पर ही रावण वध की लीला का आयोजन हो।

यह भी पढ़ें:- रायबरेली: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम